Jio Plans with Free Netflix 2025: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक खास प्लान पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने नए साल के मौके पर एक खास प्लान पेश किया था जिसकी कीमत 2025 रुपये थी। इस प्लान में ग्राहकों को 200 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5GB डेटा मिल रहा है। हालांकि इस प्लान में कम्प्लीमेंटरी जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के अलावा कोई अन्य OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता। ऐसे में अगर आप डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट प्लान ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको कंपनी के दो खास प्लान्स के बारे में बताएंगे जिसमें आपको न सिर्फ फ्री में Netflix बल्कि अनलिमिटेड 5G डेटा और ढेरों बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। चलिए इन दोनों प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…
1299 रुपये वाला Jio प्लान
जियो के इस प्लान की कीमत 1299 रुपये है, जिसमें आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। अगर आप बहुत ज्यादा मूवी और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो इस प्लान में कंपनी आपको फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। यही नहीं प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिल रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 डेज है। जो लोग कम पैसों में OTT सब्सक्रिप्शन वाला प्लान चाहते हैं उनके लिए ये प्लान बेस्ट है। साथ ही प्लान अनलिमिटेड 5G ऑफर करता है।
ये भी पढ़ें : फोन के लिए कमाल का गैजेट…न तारों का जंजाल, न चार्जर की जरूरत, पॉवरबैंक का भी खेल खत्म
1799 रुपये वाला Jio प्लान
अगर आप बहुत ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो Jio का 1799 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है। कंपनी इस प्लान के साथ रोजाना 3GB डेटा ऑफर कर रही है जो हैवी यूजर्स के लिए एक दम बेस्ट है। हालांकि अगर आपके पास एक 5G फोन है और आपके एरिया में 5G नेटवर्क मिल रहा है तो हमें नहीं लगता आपको इस वाले प्लान के साथ जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि 1299 रुपये वाला Jio प्लान भी अनलिमिटेड 5G के साथ आता है, जिसका मतलब है कि आपको इस प्लान में भी लिमिट की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। 1799 रुपये वाले प्लान में भी ज्यादा डेटा के अलावा बाकि सभी बेनिफिट्स सामान हैं.
1029 रुपये वाला जियो प्लान
अगर आप Netflix की जगह अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो 1029 रुपये वाला जियो प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड 5G, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिल रही है।