Jio Fiber postpaid plan: अगर आप एक ऐसा ब्रॉडबैंड प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें तेज इंटरनेट के साथ OTT एंटरटेनमेंट और टीवी चैनलों का भी फायदा मिले, तो रिलायंस जियो का यह प्लान आपके काम का हो सकता है. जियो अपने फाइबर यूजर्स के लिए कई विकल्प देता है और इन्हीं में से एक है 599 रुपये वाला पोस्टपेड फाइबर प्लान, जो सुविधाओं के मामले में काफी संतुलित माना जा रहा है.
जियो फाइबर प्लान्स की बड़ी रेंज
रिलायंस जियो सिर्फ मोबाइल प्रीपेड या पोस्टपेड यूजर्स तक सीमित नहीं है. कंपनी ने ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी मजबूत पकड़ बना ली है. जियो फाइबर के प्लान्स में अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से इंटरनेट स्पीड, डेटा और एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स दिए जाते हैं, ताकि हर तरह के ग्राहक को विकल्प मिल सके.
599 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान
जियो का 599 रुपये का यह प्लान पोस्टपेड कैटेगरी में आता है. इसमें यूजर्स को डेली इस्तेमाल के लिए जरूरी सभी बेसिक सुविधाएं मिलती हैं. प्लान की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ इंटरनेट ही नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट का भी पूरा पैकेज शामिल है.
OTT और टीवी चैनलों का फायदा
इस प्लान के साथ ग्राहकों को जियो हॉटस्टार, सोनी लिव समेत कुल 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जाता है. इसके अलावा 1000 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने की सुविधा भी मिलती है, जिससे घर बैठे पूरा एंटरटेनमेंट सेटअप तैयार हो जाता है.
ये भी पढ़ें- फ्री Netflix के साथ अनलिमिटेड 5G! Jio का ये धांसू प्लान कर देगा पूरा पैसा वसूल
इंटरनेट स्पीड और कॉलिंग बेनिफिट्स
599 रुपये वाले इस जियो फाइबर प्लान में 30Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है. साथ ही लैंडलाइन के जरिए फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है, जो लंबे समय तक बात करने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद है.
लॉन्ग-टर्म यूजर्स के लिए फायदा
अगर कोई ग्राहक इस प्लान को लंबे समय के लिए चुनता है, तो जियो की तरफ से 30 दिनों की अतिरिक्त फ्री सर्विस का फायदा भी दिया जाता है. यानी तय वैधता से ज्यादा समय तक बिना अतिरिक्त चार्ज के सर्विस मिल सकती है.
सालभर में कितना होगा खर्च
अगर आप इस 599 रुपये वाले जियो फाइबर प्लान को पूरे 12 महीनों के लिए लेते हैं, तो कुल खर्च 7188 रुपये होगा. हालांकि, इस रकम पर 12 प्रतिशत GST अलग से देना होगा, जिसे ध्यान में रखना जरूरी है.
Netflix और Prime के लिए अलग ऑप्शन
जो यूजर्स Netflix और Amazon Prime Video जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस चाहते हैं, उनके लिए जियो 888 रुपये का मंथली फाइबर प्लान भी ऑफर करता है. यह प्लान भी 12 महीने की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है और ज्यादा प्रीमियम एंटरटेनमेंट पसंद करने वालों के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है.
ये भी पढ़ें- 5 रुपये रोज से भी कम खर्च! BSNL का ये प्लान जान लिया तो भूल जाएंगे महंगे रिचार्ज










