---विज्ञापन---

गैजेट्स

Jio, Airtel या Vi: किसका JioHotstar वाला प्लान है बेस्ट? यहां देखें डिटेल्स

Jio vs Airtel vs VI: Jio, Airtel और Vi अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स में JioHotstar सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं। ये प्लान्स OTT, डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ किफायती और लॉन्ग-टर्म बेनिफिट्स भी देते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 18, 2025 10:55

Jio vs Airtel vs VI JioHotstar: हाल ही में भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में एक गिनी जाने वाली रिलायंस जियो ने डिज्नी के साथ पार्टनरशिप करके एक नया OTT प्लेटफॉर्म पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए कुछ प्लान भी पेश किए हैं। हालांकि सबसे पहला सवाल यह उठता है कि क्या Jio, Airtel और Vi के साथ आने वाले बंडल प्लान बेकार हो जाएंगे? आपको बता दें कि अभी भी सारे बंडल प्लान काम करेंगे और आप उनका आनंद ले सकते हैं।

बता दें कि भारत में टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स में OTT सब्सक्रिप्शन शामिल कर रही हैं। JioHotstar के लॉन्च के बाद Jio, Airtel और Vi ने अपने प्रीपेड प्लान्स में JioHotstar सब्सक्रिप्शन जोड़ दिया है। आइए इनके प्लान के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Jio के JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ JioHotstar का फ्री एक्सेस दे रहा है। इसमें बजट-फ्रेंडली प्लान से लेकर महंगे प्लान शामिल हैं।  इसमें JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन Ad-Supported है , जिसमें 720p तक स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। हालांकि 499 रुपये के प्रीमियम प्लान में 4K स्ट्रीमिंग और Ad-Free एक्सपीरियंस मिलता है।

प्लान मूल्य (₹) वैधता (दिन) डेटा कॉलिंग SMS/दिन JioHotstar वैधता
949 84 2GB/दिन + अनलिमिटेड 5G अनलिमिटेड 100 3 महीने
299 30 2GB/दिन अनलिमिटेड 100 3 महीने (1080p)
499 90 3GB/दिन अनलिमिटेड 100 3 महीने (4K, Ad-Free)

Airtel के JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्लान

Airtel भी अपने कस्टमर्स के लिए कुछ प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स लाता है, जिसमें  JioHotstar का एक्सेस मिलता है।

---विज्ञापन---

Airtel प्रीपेड प्लान्स

प्लान मूल्य (₹) वैधता (दिन) डेटा JioHotstar सब्सक्रिप्शन
3999 365 2.5GB/दिन 12 महीने
1029 90 2GB/दिन 3 महीने
398 28 2GB/दिन 1 महीना

Airtel पोस्टपेड प्लान्स

प्लान मूल्य (₹) डेटा JioHotstar वैधता अतिरिक्त लाभ
1199 अनलिमिटेड 12 महीने Netflix, Amazon Prime
999 100GB 12 महीने Netflix (Basic), Prime Video
599 75GB 12 महीने Airtel Xstream, Apollo 24
499 40GB 6 महीने Airtel Xstream, Apollo 24

Airtel ब्रांडबैंड प्लान्स

प्लान मूल्य (₹) स्पीड JioHotstar वैधता अन्य लाभ
1498 300Mbps 12 महीने (Premium) Netflix, Prime Video
1099 200Mbps 12 महीने Netflix (Basic), Prime Video
899 100Mbps 12 महीने Prime Video
799 100Mbps 6 महीने Airtel Xstream

Vi (Vodafone Idea) के JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Vodafone Idea (Vi) भी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में JioHotstar सब्सक्रिप्शन देता है।  इन प्लान की कीमत 151 रुपये से शुरू होकर 3699 रुपये तक जाता है।

प्लान मूल्य (₹) वैधता (दिन) डेटा JioHotstar वैधता
3699 365 2GB/दिन 12 महीने
994 84 2GB/दिन 3 महीने
469 28 2.5GB/दिन 3 महीने
169 30 8GB 3 महीने
151 30 4GB 3 महीने

अगर आप jio सबसे किफायती प्लान्स चाहते हैं तो जियो आपको 299 रुपये में 3 महीने की JioHotstar सुविधा देता है।  वहीं सबसे लंबी वैधता के लिए  एयरटेल 3999 रुपये का प्लान बेस्ट ऑप्शन है,  जिसमें Airtel Xstream, Netflix और Prime Video जैसी  सुविधाएं शामिल हैं। हालांकि VI सबसे कम कीमत वाला प्लान लाता है, जिसमें 151 रुपये में  3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें – Realme का ‘अंधेरे में चमकने वाला फोन’ आज होगा लॉन्च; सैमसंग के इस फोन को देगा टक्कर

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 18, 2025 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें