iQoo Z9 Turbo launch Price and Features: iQoo ने एक और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे Z9 Turbo के नाम से पेश किया गया है। चीनी स्मार्टफोन मेकर्स ने इसे चीन में अपनी Z-सीरीज के तहत लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है और लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देखने को मिलता है। स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी है और यह IP64 रेटिंग देखने को मिलती है। आइए इस फोन की कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…
iQoo Z9 Turbo की कीमत
iQoo Z9 Turbo की कीमत 1999 युआन यानी 23,430 रुपये है और कंपनी ने इसे ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट और माउंटेन ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है।
iQoo Z9 Turbo के स्पेसिफिकेशन
iQoo Z9 Turbo में 1260×2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। ये प्रीमियम iQoo स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है जिसे 16GB तक RAM के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 256GB और 512GB में आता है।
iQOO Z9 Turbo launched in China.
– Snapdragon 8s Gen 3 with a dedicated Turbo chip
– 6.58-inch 1.5K 144Hz anti-flicker eye protection screen, 3840Hz PWM, full DC dimming
– 6K Skydome VC liquid cooling system and the largest ever heat plate in an iQOO phone
– 6,000mAh/80W
– 50MP… pic.twitter.com/2OlLrBuWJV---विज्ञापन---— Mukul Sharma (@stufflistings) April 24, 2024
ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon नहीं यहां से खरीदें 1.5 टन AC आधी कीमत पर, मिस मत करना मौका!
iQoo Z9 Turbo के कैमरा फीचर्स
डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके कंपनी की ओरिजिनओएस 4 के साथ पेश किया गया है। iQoo Z9 Turbo में डुअल रियर कैमरा है जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
मिलता है 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
ये तगड़ा डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर से लैस है। स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और पानी के छींटों से बचाता है। iQoo Z9 Turbo में 6000 एमएएच की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।