iQOO 15: Vivo की सब-ब्रांड iQOO अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को अगले महीने चीन में लॉन्च करने वाली है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO 13 का बेटर वर्जन होगा. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होने वाला है. चीन में इसकी प्री-रिजर्वेशन पहले से ही iQOO की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर खुल गई है.
भारत में लॉन्च का पहला हिंट
iQOO इंडिया के सीईओ निपुन मर्या ने हाल ही में X पर iQOO 15 के भारत में आने का टीज़र साझा किया. पोस्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारत में चीन लॉन्च के कुछ समय बाद ही उपलब्ध हो सकता है. हालांकि आधिकारिक लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं हुई है.
Not just a flagship. The flagship. Powered by #Snapdragon8EliteGen5. #iQOO15 #ComingSoon pic.twitter.com/HCsLJ4sjSX
— Nipun Marya (@nipunmarya) September 25, 2025
पावरफुल चिपसेट और गेमिंग पर फोकस
iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC मिलेगा, जिसमें 2+6 कोर सेटअप है. इसमें दो प्राइम कोर 4.6GHz पर और छह परफॉर्मेंस कोर 3.62GHz पर चलते हैं. साथ ही, इसमें iQOO का इन-हाउस Q3 गेमिंग चिपसेट भी मिलेगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग पर प्रदर्शन को बेहतर बनाता है.
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में 6.85-इंच की 2K LTPO Samsung Everest डिस्प्ले होगी, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,200Hz टच रिस्पॉन्स है. इसकी पीक लोकल ब्राइटनेस 6,000 निट्स और फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस 2,600 निट्स तक पहुंच सकती है. कहा जा रहा है कि iQOO 15 का रियर पैनल कलर-चेंजिंग होगा, जिससे फोन का लुक बेहद आकर्षक दिखेगा.
Faster, smarter, and built for premium performance. #iQOO15 #Snapdragon8EliteGen5 https://t.co/rHw0JmqtX3
— Nipun Marya (@nipunmarya) September 26, 2025
कैमरा सेटअप
लीक्स के अनुसार, iQOO 15 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस होगा, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा. फ्रंट कैमरा और कैमरा फीचर्स के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
भी पढ़ें- Xiaomi 17 Series: 7500mAh बैटरी, Leica कैमरों के साथ धमाकेदार फीचर्स, iPhone 17 से आधी है कीमत
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 7,000mAh बैटरी होने की संभावना है, जो 100W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसके साथ ही, iQOO 15 में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.
बिल्ड क्वालिटी और कनेक्टिविटी
iQOO 15 का बॉडी IP68 या IP69 रेटेड होगा, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा. चीन में फोन की लॉन्चिंग अक्टूबर में होगी और प्री-ऑर्डर पहले से शुरू हो चुका है. भारत में इसकी लॉन्चिंग भी जल्द होने की उम्मीद है.
क्या हो सकती है कीमत
iQOO 15 की भारत में बेस मॉडल की कीमत लगभग 59,999 रुपये के आसपास होने का अनुमान है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च प्राइस की पुष्टि नहीं की है.
iQOO 15 भारत में एक पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर आने वाला है, जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5, शानदार डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा और बड़ी बैटरी मिल रही है.
ये भी पढ़ें- Flipkart सेल में नहीं मिला iPhone 16 Pro? अब iPhone 17 हो सकता है स्मार्ट चॉइस