---विज्ञापन---

गैजेट्स

जल्द एंट्री लेगा iQOO 15: बड़ी बैटरी, कलर-चेंजिंग डिजाइन और परफॉर्मेंस करेगी अट्रैक्ट, भारत में क्या हो सकती है कीमत?

iQOO 15 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 7000mAh बैटरी, 144Hz 2K LTPO डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा के साथ यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन गेमिंग और प्रोडक्टिविटी के लिए तैयार है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 26, 2025 11:26
जल्द भारत में लॉन्च होगा iQOO 15.
जल्द भारत में लॉन्च होगा iQOO 15. (News 24 GFX)

iQOO 15: Vivo की सब-ब्रांड iQOO अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को अगले महीने चीन में लॉन्च करने वाली है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO 13 का बेटर वर्जन होगा. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होने वाला है. चीन में इसकी प्री-रिजर्वेशन पहले से ही iQOO की ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर खुल गई है.

भारत में लॉन्च का पहला हिंट

iQOO इंडिया के सीईओ निपुन मर्या ने हाल ही में X पर iQOO 15 के भारत में आने का टीज़र साझा किया. पोस्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारत में चीन लॉन्च के कुछ समय बाद ही उपलब्ध हो सकता है. हालांकि आधिकारिक लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं हुई है.

---विज्ञापन---

पावरफुल चिपसेट और गेमिंग पर फोकस

iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC मिलेगा, जिसमें 2+6 कोर सेटअप है. इसमें दो प्राइम कोर 4.6GHz पर और छह परफॉर्मेंस कोर 3.62GHz पर चलते हैं. साथ ही, इसमें iQOO का इन-हाउस Q3 गेमिंग चिपसेट भी मिलेगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग पर प्रदर्शन को बेहतर बनाता है.

---विज्ञापन---

डिस्प्ले और डिजाइन

फोन में 6.85-इंच की 2K LTPO Samsung Everest डिस्प्ले होगी, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,200Hz टच रिस्पॉन्स है. इसकी पीक लोकल ब्राइटनेस 6,000 निट्स और फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस 2,600 निट्स तक पहुंच सकती है. कहा जा रहा है कि iQOO 15 का रियर पैनल कलर-चेंजिंग होगा, जिससे फोन का लुक बेहद आकर्षक दिखेगा.

कैमरा सेटअप

लीक्स के अनुसार, iQOO 15 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस होगा, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा. फ्रंट कैमरा और कैमरा फीचर्स के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

भी पढ़ें- Xiaomi 17 Series: 7500mAh बैटरी, Leica कैमरों के साथ धमाकेदार फीचर्स, iPhone 17 से आधी है कीमत

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 7,000mAh बैटरी होने की संभावना है, जो 100W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसके साथ ही, iQOO 15 में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

बिल्ड क्वालिटी और कनेक्टिविटी

iQOO 15 का बॉडी IP68 या IP69 रेटेड होगा, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा. चीन में फोन की लॉन्चिंग अक्टूबर में होगी और प्री-ऑर्डर पहले से शुरू हो चुका है. भारत में इसकी लॉन्चिंग भी जल्द होने की उम्मीद है.

क्या हो सकती है कीमत

iQOO 15 की भारत में बेस मॉडल की कीमत लगभग 59,999 रुपये के आसपास होने का अनुमान है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च प्राइस की पुष्टि नहीं की है.

iQOO 15 भारत में एक पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर आने वाला है, जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5, शानदार डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा और बड़ी बैटरी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- Flipkart सेल में नहीं मिला iPhone 16 Pro? अब iPhone 17 हो सकता है स्मार्ट चॉइस

First published on: Sep 26, 2025 11:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.