---विज्ञापन---

सस्ते iPhone SE 4 को लेकर Apple लापरवाह क्यों? जानें इनसाइड स्टोरी

Apple 5G modem with iPhone SE 4: Apple अपने iPhone SE 4 में पहली बार इन-हाउस 5G मॉडेम पेश करने जा रहा है, जो Qualcomm के मुकाबले कमजोर होगा। हालांकि, यह Apple की 2025-26 की स्ट्रेटजी का हिस्सा है, जिससे वह हार्डवेयर को पूरी तरह अपने कंट्रोल में लाना चाहता है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 8, 2025 07:45
Share :

5G modem with iPhone SE 4:  Apple कुछ हफ्तों में अपने लेटेस्ट किफायती फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में इस डिवाइस को लेकर रोज नए अपडेट्स आ रहे हैं। कंपनी हमेशा से अपने हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सर्विसेज को एक साथ कंट्रोल करने के लिए जानी जाती है। यह स्ट्रेटजी डिवाइसेज को बेहतर परफॉर्मेंस और एक स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देने में मदद करती है। जैसा कि हम जानते हैं कि अब Apple iPhone SE 4 लॉन्च करने वाला है और यह फोन कंपनी के लिए एक नया चैप्टर लिखने जा रहा है। हालांकि, SE सीरीज के फोन पहले के टेक्नोलॉजी एलिमेंट्स को ही रिपीट करते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा फीचर है, हम Apple के इन-हाउस 5G मॉडेम की बात कर रहे हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

iPhone SE 4 में नया 5G मॉडेम

Apple अपने iPhones और iPads में अब तक Qualcomm के 5G मॉडेम का उपयोग करता था, लेकिन iPhone SE 4 के साथ, कंपनी पहली बार अपना खुद का 5G मॉडेम लाने जा रही है। यह Apple के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह हार्डवेयर को पूरी तरह अपने कंट्रोल में लाने की दिशा में एक जरूरी कदम है।

---विज्ञापन---

हालांकि यह नया 5G मॉडेम अभी Qualcomm के मॉडेम जितना पावरफुल नहीं होगा, लेकिन कंपनी की यह शुरुआत इसे खास बनाती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह नया मॉडेम mmWave सपोर्ट नहीं करेगा, फिलहाल डाउनलोड स्पीड कम होगी और इसमें केवल चार-कैरियर एग्रीगेशन होगा, जबकि Qualcomm का चिप 6-कैरियर एग्रीगेशन सपोर्ट करता है। ऐसा लग रहा है कि Apple अपने नए फोन को लेकर लापरवाह हो रहा है।

Apple इसे ज्यादा हाईलाइट क्यों नहीं करेगा?

हालांकि यह एक बड़ा तकनीकी बदलाव है, लेकिन Apple इस नए मॉडेम को ज्यादा प्रमोट नहीं करेगा, इसके कई कारण हैं। जैसा कि हम बता चुके हैं कि यह अभी भी Qualcomm के मॉडेम से कमजोर है। इसके साथ ही iPhone SE 4 में आने वाला पहला Apple 5G मॉडेम कमजोर परफॉर्म करेगा। इसलिए, कंपनी इसे सिर्फ एक साधारण फीचर अपडेट की तरह पेश कर सकती है।

---विज्ञापन---

अब सवाल उठता है कि क्या Apple iPhone 17 Pro और Pro Max में यह मॉडेम लाएगा? Apple इस साल के फ्लैगशिप iPhone 17 Pro और Pro Max में अपना नया मॉडेम नहीं लगाएगा। ऐसे में अगर कंपनी 5G मॉडेम को ज्यादा प्रमोट करती है तो एक अजीब स्थिति बन सकती है कि उसका सस्ता iPhone SE 4 एक नई टेक्नोलॉजी पेश कर रहा है, लेकिन महंगे iPhone 17 Pro में वह नहीं है।

apple

apple

2025-26 की तैयारी

रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2025 में Apple एक नया 5G मॉडेम लॉन्च करेगा, जो Qualcomm के बराबर होगा। 2026 में Apple का 5G मॉडेम Qualcomm को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार होगा और कंपनी को पूरी उम्मीद है कि 2027 तक यह Qualcomm से बेहतर हो सकता है।

Apple की स्ट्रेटजी

Apple iPhone SE 4 में अपने 5G मॉडेम का इस्तेमाल करके Qualcomm से छुटकारा पाने की शुरुआत कर रहा है, लेकिन अभी यह केवल पहला कदम है। कंपनी शायद अभी इसकी ज्यादा चर्चा नहीं कर रही है। हालांकि 2025 या 2026 में इसका अपग्रेडेड वर्जन आएगा और फ्लैगशिप iPhones में इसका इस्तेमाल होगा। इसकी शुरुआत iPhone SE 4 से कर दी गई है।

यह भी पढ़ें – YouTube ने 2024 में तोड़े रिकॉर्ड, विज्ञापनों से कमाए 3.16 लाख करोड़ रुपये

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 08, 2025 07:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें