---विज्ञापन---

गैजेट्स

पसंद नहीं आ रहा iOS 26! ऐसे करें iPhone को iOS 18 पर डाउनग्रेड, देखें Step-by-Step गाइड

अगर iOS 26 अपडेट से आपके iPhone की बैटरी ड्रेन हो रही है या फोन लैग हो रहा है, या आपको ये पंसद नहीं आया तो आप वापस iOS 18 पर डाउनग्रेड कर सकते हैं। जानें पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 19, 2025 16:31
IOS 26 to IOS 18
News 24 GFX

How to downgrade from iOS 26 to iOS 18: Apple ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने के बाद 15 सितंबर को iOS 26 का OTA अपडेट भी जारी किया। लाखों यूजर्स ने इसे इंस्टॉल किया क्योंकि इसमें कई नए फीचर्स और बदलाव लाए गए थे। लेकिन, कुछ लोगों को इस अपडेट के बाद बैटरी जल्दी खत्म होने और फोन के स्लो होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको भी iOS 26 पसंद नहीं आ रहा है, तो आप वापस iOS 18 पर लौट सकते हैं।

iOS 26 से iOS 18 पर डाउनग्रेड करने की स्टेप-बाय-स्टेप चेकलिस्ट

स्टेप 1- बैकअप लें

  • iCloud, Mac (Finder) या Windows (iTunes) पर बैकअप बनाएं।
  • एक से ज्यादा बैकअप रखना सुरक्षित रहेगा।

 स्टेप 2- Find My iPhone बंद करें

  • Settings →आपका नाम→Find My→Find My iPhone→Off
  • Apple ID से साइन आउट कर लें।

 स्टेप 3- iOS 18.6.2 IPSW फाइल डाउनलोड करें

  • Apple की ऑफिशियल साइट या iTunes से अपने iPhone मॉडल के लिए सही फाइल लें।

स्टेप 4- iPhone को कंप्यूटर से जोड़ें

  • Mac पर Finder या Windows पर iTunes खुला रखें।
  • चेक करें कि आपका डिवाइस डिटेक्ट हो रहा है।

 स्टेप 5- DFU मोड में डालें iPhone

  • Volume Up दबाकर छोड़ें → Volume Down दबाकर छोड़ें।
  • Side बटन तब तक दबाए रखें जब तक स्क्रीन ब्लैक न हो जाए।
  • अब Side + Volume Down बटन को 5 सेकंड दबाएं।
  • Side छोड़ दें, लेकिन Volume Down दबाए रखें जब तक कंप्यूटर डिवाइस पहचान न ले।

स्टेप 6- Restore प्रोसेस शुरू करें

  • Mac → Option + Restore iPhone→ IPSW फाइल चुनें।
  • Windows → Shift + Restore→ IPSW फाइल चुनें।
  • इंस्टॉलेशन पूरा होने तक iPhone कनेक्टेड रखें।

 स्टेप 7-iPhone सेटअप करें

  • इंस्टॉलेशन पूरा होने पर iPhone को नए डिवाइस की तरह सेटअप करें।
  • या फिर पहले लिया गया बैकअप रिस्टोर करें।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 का फीवर! किसी ने किया रातभर इंतजार, तो कोई दिल्ली से पहुंचा मुंबई

---विज्ञापन---

आपके डेटा का क्या होगा?

डाउनग्रेड करने पर आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा। इसलिए बैकअप होना बेहद जरूरी है। डाउनग्रेड के बाद आप या तो अपने iPhone को नए डिवाइस की तरह सेटअप कर सकते हैं या फिर लिया गया बैकअप रिस्टोर कर सकते हैं।

दूसरा ऑप्शन

अगर आपको iOS डाउनग्रेड करना ज्यादा जटिल लगता है, तो बेहतर होगा कि कुछ दिन इंतजार करें। चूंकि iOS 26 नया है, इसमें बग्स होना आम बात है। Apple जल्द ही इन दिक्कतों को ठीक करके नए अपडेट जारी करेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Google के फीचर्स से ढूंढें खोया या चोरी हुआ फोन, Silent Mode में भी ऐसे बजाएं घंटी

First published on: Sep 19, 2025 04:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.