---विज्ञापन---

iPhone के मेन Camera से ऐसे रिकॉर्ड करें Music Video, थर्ड पार्टी ऐप्स की नहीं है जरूरत

iPhone Camera Tricks: अगर आप सीधे आईफोन के मेन कैमरा ऐप से Music Video रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक जबरदस्त ट्रिक लाए हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 26, 2023 15:07
Share :
iPhone Camera Tricks

iPhone Camera Tricks: क्या आप जानते हैं आपका iPhone कई हिडन सेटिंग्स से लैस है, जो इसे यूज करने में बहुत आसान और मजेदार बना सकता है। वहीं जब भी कैमरा क्वालिटी की बात आती है तो आईफोन का नाम सबसे पहले लिया जाता है। हालांकि सैमसंग के स्मार्टफोन भी कैमरा के मामले में आईफोन से कम नहीं हैं, लेकिन फिर भी आज बहुत से यूजर्स कैमरा की बात आए तो, आईफोन के साथ जाना ज्यादा पसंद करते हैं।

वहीं मेटा ने जब से इंस्टाग्राम पर रील्स फीचर को ऐड किया है, तब से यूजर्स Music Video बनाने के लिए इंस्टाग्राम ऐप के साथ नए-नए जुगाड़ लगाकर खोजते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईफोन में ऐसा करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को यूज करने की जरूरत नहीं है। आप सीधे आईफोन के मेन कैमरा ऐप से भी Music Video रिकॉर्ड कर सकते हैं। जी हां, हम आपके लिए एक गजब की कैमरा ट्रिक लेकर आए हैं जिससे आप एक क्लिक पर Music Video बना सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस जानते हैं।

---विज्ञापन---

इस वीडियो से भी जानें आईफोन के कैमरा फीचर्स

---विज्ञापन---

iPhone के मेन Camera से Music Video कैसे बनाएं?

  • इस ट्रिक को यूज करने के लिए सबसे पहले अपना पसंदीदा गाना प्ले कर लें।
  • इसके बाद ऊपर से स्लाइड करके नोटिफिकेशन पैनल ओपन करें।
  • यहां से अब कैमरा आइकॉन पर होल्ड करके कैमरा ऐप ओपन कर लें।
  • इसके बाद जैसे ही कैमरा लॉन्च होगा, ये बाय डिफॉल्ट फोटो पर सेट होगा।
  • वीडियो के लिए शटर बटन पर होल्ड करके राइट स्वाइप करें।
  • इसके बाद आपकी वीडियो आपके फेवरेट सांग के साथ रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी।

news 24 Whtasapp Channel

इस वीडियो से भी आप इस ट्रिक को सिख सकते हैं  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikhil Ahuja (@technikindia)

डुप्लीकेट फोटो से भी पाएं छुटकारा  

क्या आप जानते हैं Apple का लेटेस्ट फोटो ऐप आपको iPhone और iCloud स्टोरेज को बचाने में मदद करने के लिए डुप्लीकेट फोटो को जल्दी और आसानी से हटाने की सुविधा देता है। इसके लिए सबसे पहले फोटो ऐप खोलें और ‘एल्बम’ पर टैप करें। इसके बाद स्क्रीन पर स्क्रॉल करें। लिस्ट के एंड में ‘डुप्लिकेट’ ऑप्शन दिखाई देगा। अब यहां से आप या तो हर डुप्लिकेट इमेज को ‘मर्ज’ कर सकते हैं या मैनुअल तरीके से कुछ तस्वीरें हटा सख्त हैं। सेलेक्ट करने के बाद नीचे डिलीट ट्रैश कैन आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 26, 2023 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें