iPhone 17 Pro Camera Update: हाल ही में Apple के CEO टिम कुक ने अपने नए सदस्य के आने के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये फोन iPhone SE 4 हो सकता है। फिलहाल कंपनी iPhone 17 सीरीज को लाने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा में iPhone 17 Pro है। ऐसे में इसके फीचर्स समय-समय पर ऑनलाइन लीक हो रहे हैं। इसी सिलसिले में इस फोन को कैमरा स्टाइल और डिजाइन, लुक को लेकर नई जानकारी सामने आई है। लीक रिपोर्ट्स में पता चला है कि iPhone 17 Pro में Google Pixel की तरह एक वाइजर-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिससे डिवाइस को एक नया और अनोखा लुक मिलेगा। इसकी जानकारी टिपस्टर जॉन प्रोसर (Jon Prosser) ने अपने यूट्यूब चैनल पर दी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
कैमरा बार डिजाइन
लीक रिपोर्ट से पता चला है कि iPhone 17 Pro में एक बड़ा कैमरा बार दिया जाएगा, जो पिछले कॉन्सेप्ट रेंडर्स से थोड़ा ऊंचा होगा।
इसके साथ ही फोन का कैमरा लेआउट पिछले iPhone Pro मॉडल्स की तरह ट्रायंगल में रहेगा, जिससे कैमरे की परफॉर्मेंस बेहतर होगी।
इससे पहले एक और जानकारी सामने आई थी, जिसके तहत कैमरा लेंस का सेटअप हॉरिजॉन्टल होने की बात कही जा रही है। लेकिन जॉन प्रोसर ने अपनी वीडियो में बताया कि इससे अन्य जरूरी एलीमेंट जैसे कि डायनामिक आइलैंड को एडजस्ट करना मुश्किल हो जाएगा।
कैमरा मॉड्यूल और सेंसर
जॉन प्रोसर ने अपने रिपोर्ट में बताया कि iPhone 17 Pro के कैमरा बार में LED फ्लैश, माइक्रोफोन, और LiDAR स्कैनर मिलेगा, जो फोन के दाईं ओर मौजूद रहेंगे। वहीं बाईं ओर ट्रिपल कैमरा सेंसर होंगे, जिससे यूजर को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते समय एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। यहां हम जॉन प्रोसर की वीडियो शेयर कर रहे हैं।
iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro
कंपनी नए डिवाइस को पुराने से बेहतर बनाने की तैयारी में है ऐसे में हम iPhone 17 Pro के सामने आए फीचर्स की तुलना iPhone 16 Pro से करेंगे।
फीचर्स | iPhone 17 Pro | iPhone 16 Pro |
बैक डिजाइन | डुअल-टोन डिज़ाइन, गहरे रंग का कैमरा बार | सिंगल-टोन बैक पैनल |
मटेरियल | एल्यूमीनियम या टाइटेनियम (हल्का डिज़ाइन) | टाइटेनियम |
कैमरा सेटअप | चौड़ा कैमरा मॉड्यूल (iPhone 17 Air की तुलना में) | मौजूदा सेटअप |
बेस वर्जन कैमरा | मुख्य कैमरा और अल्ट्रा-वाइड कैमरा की बदली हुई स्थिति | पारंपरिक कैमरा लेआउट |
अल्ट्रा-वाइड कैमरा | डायनामिक आइलैंड के नीचे छुपाया जा सकता है | डायनामिक आइलैंड से अलग |
यह भी पढ़ें- Flipkart Deals: फिर औंधे मुंह गिरी iPhone 16 की कीमत; यहां चेक करें ऑफर्स