iPhone 17 Pro Max Expected Price and Features: एप्पल का iPhone 17 Pro Max 2025 के सबसे पावरफुल और बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि सितंबर में इसके संभावित रिलीज से अभी भी हम कई महीने दूर हैं, लेकिन लीक्स ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं कि प्रीमियम iPhone 17 Pro Max मॉडल में हमें इस बार क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है। डिवाइस की कीमत भी लीक हो गई है। चलिए इसके बारे में जानें…
iPhone 17 Pro Max कब तक हो सकता है रिलीज?
एप्पल आमतौर पर सितंबर की शुरुआत में अपने नए iPhones पेश करता है और iPhone 17 Pro Max इसी ट्रेंड को फॉलो कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च इवेंट 11 से 13 सितंबर के बीच हो सकता है, जबकि एक से दो हफ्ते बाद इसकी सेल शुरू हो सकती है।
iPhone 17 Pro Max की कितनी हो सकती है कीमत?
लीक्स में कहा जा रहा है कि iPhone 17 Pro Max की भारत में कीमत लगभग 1,45,000 रुपये से शुरू हो सकती है। वैरिएंट के हिसाब से कीमत और भी ज्यादा हो सकती है।
iPhone 17 Pro Max में बदलेगा डिजाइन?
इस बार iPhone 17 Pro Max के डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। Apple इंटीग्रेटेड वॉल्यूम और एक्शन बटन्स की टेस्टिंग कर रहा है। एक रिपोर्ट में पता चला है कि Apple इस बार टाइटेनियम फ्रेम से एल्युमीनियम बॉडी पर स्विच कर सकता है।
Photo Credit: Apple Clubs
iPhone 17 Pro Max में होगा कैमरा अपग्रेड?
डिजाइन के साथ साथ इस बार एप्पल iPhone 17 Pro Max के कैमरा सिस्टम में भी कुछ बड़े अपग्रेड कर सकता है। लीक्स से पता चलता है कि डिवाइस में 48MP टेलीफोटो लेंस हो सकता, जो मौजूदा 12MP सेंसर की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है। इस बदलाव के साथ, फोन में तीन 48MP लेंस हो सकते हैं। फ्रंट कैमरा में भी अपग्रेड देखने को मिल सकता है, जो इस बार 12 से 24MP सेंसर हो सकता है।
iPhone 17 Pro Max के स्पेसिफिकेशन
लीक्स के मुताबिक iPhone 17 Pro Max में A19 Pro चिपसेट देखने को मिल सकता है। डिवाइस में 8GB RAM की जगह 12GB RAM भी हो सकती है। इसके अलावा, फोन को ज्यादा हीट होने से बचाने के लिए वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है।