---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 17 Air के नए लीक्स ने फैंस के उड़ाए होश! iPhone 16 Pro Max वाली आएगी फील

iPhone 17 Air New Leaks: एप्पल इस बार अपना सबसे पतला आईफोन पेश करने जा रहा है जिसके डाइमेंशन्स अब लीक्स में सामने आ गए हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 9, 2025 12:48
iPhone 17 Air New Leaks

iPhone 17 Air New Leaks: इस बार iPhone 17 Air एप्पल का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है और हैंडसेट के डिटेल्स पहले ही ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। एक टिपस्टर ने iPhone 17 Air के डाइमेंशन्स का खुलासा करते हुए दावा किया है कि यह 5.5 मिमी मोटा होगा, जबकि इसकी लंबाई और चौड़ाई iPhone 17 Pro Max से मेल खा सकती है। अगर यह दावा सही है, तो Apple का पतला हैंडसेट Samsung Galaxy S25 Edge से लगभग 0.34 मिमी पतला हो सकता है, जिसने फैंस के भी होश उड़ा दिए हैं।

कैसे हो सकते हैं iPhone 17 Air के डाइमेंशन्स

X यूजर Ice Universe (@UniverseIce) द्वारा पोस्ट के अनुसार, iPhone 17 Air iPhone 17 Pro Max के समान लंबाई, चौड़ाई और स्क्रीन साइज के साथ आएगा। टिपस्टर का दावा है कि इन दोनों हैंडसेट के आयाम मोटाई को छोड़कर iPhone 16 Pro Max से मेल खाएगा। इसका मतलब है कि iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro दोनों की हाइट 163mm और विड्थ 77.6mm हो सकती है।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro Max की तरह ही पतले बेजल

टिपस्टर के दावे से संकेत मिलता है कि iPhone 17 Air में 6.9 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जो इस साल के अंत में आने वाले हैंडसेट iPhone 16 Plus से 0.2mm बड़ा है। लीकर का कहना है कि iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max में iPhone 16 Pro Max की तरह ही पतले डिस्प्ले बेजल होंगे।

सिर्फ 5.5mm मोटा हो सकता है नया एयर मॉडल

आइस यूनिवर्स के अनुसार Apple के फ्लैगशिप मॉडल से अलग आने वाला iPhone 17 Air 5.5mm मोटा होगा। यह iPhone 17 Pro Max से काफी पतला है, जिसकी मोटाई 8.7mm बताई जा रही है। हालांकि फ्लैगशिप मॉडल में तीन रियर कैमरे होने की उम्मीद है, जबकि iPhone 17 Air के पतले चेसिस में केवल एक रियर कैमरा हो सकता है।

टाइटेनियम फ्रेम से होगा लैस?

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में एल्युमीनियम फ्रेम हो सकता है। Apple ने iPhone 15 Pro के साथ अपने प्रो मॉडल पर स्टेनलेस स्टील से टाइटेनियम पर स्विच किया, जबकि इसके रेगुलर मॉडल कुछ सालों से एल्युमीनियम फ्रेम से लैस हैं। दूसरी ओर रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Air में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Apple के 1 फोल्डेबल फोन में आ जाएंगे 2 iPhone, जानें कब होगा लॉन्च और कितनी हो सकती है कीमत

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 09, 2025 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें