iPhone 17 Air Missing Features Latest leaks: हाल ही में एप्पल ने iPhone 16e को लॉन्च किया है जिसके बाद अब iPhone 17 सीरीज को लेकर एक के बाद एक लीक्स सामने आ रहे हैं जिसमें Air मॉडल को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। iPhone 17 सीरीज के सितंबर 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है, जिसमें पहली बार Air वेरिएंट आ रहा है। iPhone 17 Air को Apple-वर्स का सबसे पतला iPhone माना जा रहा है, जो iPhone 6 से भी पतला हो सकता है। हालांकि एप्पल के आने वाले फोन को यह ताज हासिल करने के लिए कुछ कीमत चुकानी पड़ सकती है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Air वेरिएंट में फ्लैगशिप सीरीज के तीन फीचर्स गायब हो सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानें…
iPhone 17 Air से गायब हो सकते हैं ये तीन फीचर्स
सिंगल कैमरा
iPhone 17 Air में iPhone 16e की तरह ही सिंगल-कैमरा होने की उम्मीद है। 8 साल में यह पहली बार है जब Apple सिंगल कैमरा लेंस वाला फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च कर सकता है। इसे आखिरी बार iPhone 8 में देखा गया था, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब लीक्स के बेस पर iPhone 17 Air में इसकी वापसी हो सकती है। इसका कारण फोन का पतला होना बताया जा रहा है।
Photo Credit : Apple Hub
सिंगल स्पीकर
यही नहीं इस बार iPhone 17 Air में सिंगल स्पीकर होने की बात कही जा रही है, जो मौजूदा iPhones पर पाए जाने वाले निचले किनारे वाले स्पीकर को हटा देगा। इस बदलाव का मतलब है कि मौजूदा मॉडल में मिलने वाला स्टीरियो साउंड एक्सपीरियंस खराब हो सकता है। पिछले लीक्स के अनुसार, यह अल्ट्रा-थिन iPhone मॉडल ऑडियो आउटपुट के लिए पूरी तरह से अपने टॉप स्पीकर पर डिपेंड करेगा। iPhone 17 Air के हाल ही में आए 3D रेंडर इस दावे को सच साबित करते हैं, जिसमें निचले किनारे पर केवल कुछ छेद दिखाई दे रहे हैं, जो स्पीकर के बजाय माइक्रोफोन के लिए हैं।
Photo Credit : Apple Hub
ये भी पढ़ें : DSLR में बदल जाएगा फोन…Xiaomi ने लॉन्च किया गजब का स्मार्टफोन, कीमत iPhone से भी कम
सिर्फ eSIM
एप्पल अगले साल ज्यादातर देशों में iPhone 17 Air से Physical SIM Card Tray को हटाने की प्लानिंग कर रहा है। Air मॉडल के सभी प्रोटोटाइप में सिम ट्रे की कमी देखी गई है। एप्पल ने सबसे पहले iPhone 14 सीरीज के साथ अमेरिका में eSIM-ओनली iPhone पेश किए, लेकिन चीन ने स्मार्टफोन में eSIM को एक्सेप्ट नहीं किया। इसके बावजूद, Apple ने इस बात पर जोर दिया है कि eSIM ज्यादा सेफ हैं क्योंकि उन्हें चुराया नहीं जा सकता या डिवाइस से हटाया भी नहीं जा सकता। इसके अलावा, iPhone एक बार में आठ eSIM तक स्टोर और मैनेज कर सकते हैं, जिससे ट्रेवल के दौरान Physical SIM Card ले जाने और स्वैप करने की जरूरत खत्म हो जाती है।