---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 17 Air और 17 Pro का फाइनल डिजाइन लीक! ऐसा हो सकता है डिवाइस का Look

iPhone 17 Series Design Upgrade: हाल ही में एक YouTuber ने iPhone 17 सीरीज के डिजाइन अपग्रेड का खुलासा किया है और बताया है कि फोन का फाइनल डिजाइन कैसा हो सकता है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 10, 2025 16:36
iPhone 17 Series Design Upgrade

iPhone 17 Series Design Upgrade: iPhone 17 सीरीज से जुड़े अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इन नए लीक्स के अनुसार, यह क्लियर हो गया है कि iPhone 17 में Google Pixel 9 पर पाया जाने वाला रियर कैमरा आइलैंड देखने को मिलने वाला है। 3D प्रिंटिंग में साफ देखा जा सकता है कि फोन का लुक रियल वर्ल्ड में कैसे होने वाला है। नए iPhone 17 Air में सिंगल लेंस के साथ एक पतला रियर कैमरा आइलैंड देखने को मिल सकता है। वहीं, iPhone 17 Pro Max में बड़ा कैमरा बम्प हो सकता है। प्रो मैक्स वर्जन में दिखाया जाने वाला यह नया बड़ा आइलैंड ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें फ्लैश के साथ-साथ फोन के बाएं कोने में माइक्रोफोन यूनिट भी होगी।

iPhone 17 सीरीज डिजाइन अपग्रेड

YouTuber iDeviceHelp ने टिपस्टर Majin Bu के साथ iPhone 16 सीरीज की तुलना में iPhone 17 सीरीज के नए बदलावों को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में चारों iPhone 17 मॉडल की डमी यूनिट्स को दिखाया गया है, जो नए डिजाइन और रीडिजाइन किए गए कैमरा बार को दिखाती हैं। जैसा कि हम सभी इस साल लॉन्च होने वाले अल्ट्रा-थिन iPhone के बारे में जानते हैं, स्मार्टफोन का नाम iPhone 17 Air हो सकता है। इस नए स्मार्टफोन के iPhone 17 Plus मॉडल को रिप्लेस करने की उम्मीद है, जो ‘प्लस’ वेरिएंट को पूरी तरह से खत्म कर सकता है।

---विज्ञापन---
iPhone 17 series design upgrade

Photo Credit: iDeviceHelp

iPhone 17 Pro और 17 Pro Max का डिजाइन

जहां तक ​​डिजाइन की बात है, iPhone 17 Air में पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें एक सिंगल रियर कैमरा होगा। वीडियो में दिखाया गया है कि स्मार्टफोन 5.588 मिमी मोटा हो सकता है। वीडियो में iPhone 17 Pro और 17 Pro Max का डिजाइन भी दिखाया गया है, जिसमें नए कैमरा मॉड्यूल का खुलासा किया गया है।

स्मार्टफोन में एक समान कैमरा लेआउट है, लेकिन इसे दाएं कोने पर फ्लैश, माइक्रोफोन और लिडार के साथ एक कैमरा बार के नीचे फिट किया गया है। पिछली रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फोन का कैमरा बार ग्लास के बजाय एल्यूमीनियम से बना होगा। इसके अलावा, iPhone 17 Pro Max, iPhone 16 Pro Max से थोड़ा मोटा है। इसलिए, हम प्रो मॉडल के ज्यादा भारी वर्जन की उम्मीद कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कैसे होगा iPhone 17

अब, रेगुलर iPhone 17 मॉडल की बात करें तो ये iPhone 16 मॉडल के समान डिजाइन को बनाए रखेगा जिसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसलिए, लाइन-अप के अन्य तीन मॉडल को आखिरकार एक नया रूप मिल सकता है। अब, हमें ऑफिसियल iPhone 17 सीरीज डिजाइन के बारे में जानने के लिए सितंबर तक का इंतजार करना होगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 10, 2025 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें