---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 16e क्यों है सीरीज का पावरफुल डिवाइस? देंखे कंपेरिजन

iPhone 16e vs iPhone 16 Plus: Apple ने iPhone 16e को अपने सबसे किफायती और पावरफुल iPhone के रूप में पेश किया है। इसमें 6.1-इंच OLED डिस्प्ले, A18 चिप और 48MP कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं कि क्यों इसे कंपनी ने पावरफुल कहा है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 20, 2025 11:35

iPhone 16e vs iPhone 16 vs iPhone 16 Plus: Apple ने हाल ही में अपने iPhone 16 सीरीज के सबसे नए मॉडल iPhone 16e को कल यानी 19 फरवरी को लॉन्च किया है। इस सीरीज में पहले ही iPhone 16 Plus, iPhone 16, iPhone Pro और iPhone Pro Max शामिल हैं। ऐसे में नए मॉडल की तुलना iPhone 16 Plus और iPhone 16 से किया जा रहा है। ये तीनों मॉडल अलग-अलग खासियत के साथ आते हैं और हम यहां इन डिवाइस की खूबियों के बारे में जानेंगे।

iPhone 16 Plus का बड़ा डिस्प्ले

iPhone 16 Plus उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो बड़े डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ की तलाश में हैं। इस डिवाइस में 6.7 इंच का डिस्प्ले और लगभग 16.5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, जो मल्टीमीडिया टॉस्किंग और गेमिंग के दौरान यूजर को बेस्ट एक्सपीरियंस देता है। साथ ही इसमें मैगसेफ सपोर्ट और डायनामिक आइलैंड डिजाइन है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है।

---विज्ञापन---
फीचर्स  iPhone 16 Plus iPhone 16 iPhone 16e
डिस्प्ले 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR OLED 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED 6.1 इंच OLED
प्रोसेसर A18 बायोनिक चिप A18 बायोनिक चिप A18 बायोनिक चिप
कैमरा डुअल 48MP मुख्य कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस डुअल 48MP मुख्य कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस 48MP मुख्य कैमरा
बैटरी लाइफ लगभग 16.5 घंटे सक्रिय उपयोग लगभग 15.7 घंटे सक्रिय उपयोग 26 घंटे वीडियो प्लेबैक
अन्य विशेषताएँ मैगसेफ सपोर्ट, डायनामिक आइलैंड डिज़ाइन मैगसेफ सपोर्ट, डायनामिक आइलैंड डिजाइन एक्शन बटन, USB-C पोर्ट
मूल्य ₹84,900 से शुरू ₹73,900 से शुरू ₹69,990 से शुरू

iPhone 16 का कॉम्पैक्ट डिजाइन

iPhone 16 उन लोगों के लिए सही ऑप्शन है, जो मॉडर्न फीचर के साथ कॉम्पैक्ट डिजाइन चाहते हैं। इसमें 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ, A18 बायोनिक चिप और डुअल 48MP कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, इसकी बैटरी लाइफ iPhone 16 Plus की तुलना में थोड़ी कम है।

iPhone 16e पावरफुल डिवाइस 

iPhone 16e कंपनी का बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है, जो उन यूजर्स के लिए है जो लेटेस्ट प्रोसेसर और बेहतरीन फीचर्स चाहते हैं। यह डिवाइस 6.1 इंच OLED डिस्प्ले, A18 चिप, और 48MP मेन कैमरा के साथ आता है। हालांकि, इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा, मैगसेफ सपोर्ट, और डायनामिक आइलैंड डिजाइन जैसी एडवांस फीचर्स नहीं हैं, लेकिन यूजर 26 घंटे की वीडियो प्लेबैक बैटरी लाइफ और एक्शन बटन का फायदा पा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – iPhone SE 3 vs iPhone 16e: कैसे बेहतर है नया पावरफुल आइफोन? यहां देखें कंपेरिजन

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 20, 2025 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें