---विज्ञापन---

Flipkart-Amazon नहीं यहां से लूट लो सस्ता iPhone 16, 16 Pro, हो गया सबसे बड़ा Price Drop

iPhone 16 Series Discount Offer: अगर आप भी नई आईफोन 16 सीरीज का कोई डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यहां ऑफर्स को जरूर चेक कर लें। इस वक्त पूरी सीरीज पर सबसे बड़ा Price Drop देखने को मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 31, 2024 11:59
Share :
iPhone 16 Series Price Drop

iPhone 16 Series Price Drop: एप्पल की लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 16 सीरीज इस साल सितंबर 2024 में लॉन्च की गई थी। फोन के रिलीज होने के तीन महीने बाद ही इस सीरीज पर सबसे बड़ा प्राइस ड्राप देखने को मिल रहा है। अगर आप सोच रहे हैं कि हर बार की तरह ये ऑफर भी Flipkart या Amazon पर मिल रहा है तो शायद इस बार आप गलत हैं, क्योंकि इन दो बड़े प्लेटफॉर्म से भी जबरदस्त ऑफर इस वक्त विजय सेल्स दे रहा है, जहां कंपनी Apple Days इवेंट में पूरे iPhone 16 सीरीज पर फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर और दे रही है। यह सेल 5 जनवरी, 2025 तक चलेगी। अगर आप भी iPhone 16, 16 Pro में से किसी मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो इन डील्स को जरूर चेक करें…

iPhone 16 सीरीज पर भारी छूट

iPhone 16 Pro अभी 13,000 रुपये की बड़ी छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। बिना किसी बैंक ऑफर के आप इसे 1,06,900 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हैं। भारत में कंपनी ने इसे 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया था। ग्राहक डिवाइस को 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

HDFC या RBL जैसे बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोग 4,500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे कीमत और कम होकर 1,02,500 रुपये हो जाएगी। खरीदार अपने पुराने डिवाइस को ट्रेड-इन भी कर सकते हैं और एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं। साथ ही आप नो-कॉस्ट EMI प्लान भी चुन सकते हैं, लेकिन अभी जब हम ये खबर लिख रहे हैं, 128GB वैरिएंट स्टॉक में नहीं है। इसलिए, आप 256GB वैरिएंट खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Flipkart सेल में मिल रहा है Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत हुई सिर्फ इतनी

---विज्ञापन---

Flipkart-Amazon पर iPhone 16 Pro की कितनी है कीमत?

दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 16 Pro (Black Titanium, 128 GB) अभी छूट के बाद सिर्फ 1,12,900 रुपये में मिल रहा है लेकिन ये प्राइस विजय सेल्स से काफी ज्यादा है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर 128 GB वाला वैरिएंट भी खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि अमेज़न पर ये डिवाइस 1,16,900 रुपये में मिल रहा है।

iPhone 16 की कीमत

इसी तरह, iPhone 16 भी काफी छूट पर उपलब्ध है। बेस मॉडल की कीमत 70,990 रुपये है, जो 9,000 रुपये की छूट के साथ लिस्टेड है। बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक एक्स्ट्रा 4,000 रुपये की छूट ले सकते हैं, जिससे कीमत 66,900 रुपये हो जाती है। फ्लिपकार्ट पर 5000 रुपये की छूट के साथ ये डिवाइस 74,900 रुपये में मिल रहा है। जबकि अमेजन पर ये फोन सबसे महंगा यानी 78,900 रुपये में मिल रहा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 31, 2024 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें