iPhone 15 सीरीज को लॉन्च हुए अभी कुछ ही समय हुआ है, लेकिन अब iPhone 16 को लेकर लीक्स आना शुरू हो गए हैं। इस बार की तरह नेक्स्ट आईफोन में भी कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। ऐसा कहा जा रहा है कि Apple के अगले iPhone में ओवरहीटिंग से बचने के लिए दो हार्डवेयर अपडेट होने जा रहे हैं, क्योंकि इस बार iPhone 15 Pros पर ओवरहीटिंग की समस्या ने कंपनी को बहुत परेशान किया है। इसके साथ ही कंपनी बेहतर हीट सिंक के लिए डिजाइन में भी बदलाव करने का प्लान बना रही है।
इस वीडियो के जरिये भी आप iPhone 16 के लेटेस्ट लीक्स के बारे में जान सकते हैं।
होंगे दो बड़े बदलाव!
एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के नए आईफोन में ग्राफीन हीट सिंक सिस्टम मिलने की उम्मीद है। जो नैनो-इंजीनियर मटेरियल डिजाइन की पतली लेयर्स से लैस होगा। इन्हें खास तोर पर फोन की हीट को कम करने के लिए डिजाइन किया जाएगा। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन के अंदर एक नया मेटल बैटरी केस होगा, जो बैटरी से गर्मी खींचने और उसे हीट सिंक तक पहुंचाने में मदद करेगा।
iPhone 16 में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले, देखें वीडियो में
ओवरहीटिंग से आईफोन यूजर्स परेशान
इस वक्त ओवरहीटिंग ने Apple के सबसे हालिया मॉडल को परेशान कर दिया है, कई यूजर्स लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका iPhone 15 Pro कुछ ही मिनटों के यूज के बाद 100 डिग्री फारेनहाइट तक गर्म हो जाता है। हालांकि Apple ने एक सॉफ़्टवेयर अपडेट, iOS 17.0.3 के साथ इस समस्या को काफी हद तक फिक्स भी कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ iPhone 15 पर ये समस्या बनी हुई है। कुछ फोन्स में तो अपडेट से पहले की तुलना में अब फोन ज्यादा गर्म हो रहे हैं।
मिलेगा न्यू डिस्प्ले डिजाइन
इससे पहले सामने आई एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस बार कंपनी Dynamic Island को नॉच से रिप्लेस कर सकती है। हाल ही में सामने आई एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल iPhone 16 Pro को एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन में उतारने की तैयारी कर रहा है। आईफोन 16 प्रो के लिए कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि ये अभी तक फाइनल डिजाइन नहीं है। टिपस्टर का कहना है कि अगले साल मार्च तक इसके बारे में कुछ खुलकर कहा जा सकता है।
इस वीडियो के जरिये भी आप iPhone 16 के लेटेस्ट लीक्स के बारे में जान सकते हैं।