---विज्ञापन---

iPhone 14 Yellow अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स और सेल डेट

iPhone 14 Yellow: हाल ही में एप्पल ने अपने आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के लिए नया कलर वेरिएंट पेश किया है। पीले रंग का कलर ऑप्शन आईफोन 14 सीरीज के आधिकारिक लॉन्च के करीब 6 महीने के बाद पेश किया गया है। इस तरह से आईफोन 14 के कुल 5 कलर ऑप्शन हो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 12, 2023 09:04
Share :
iPhone 14 Yellow Color, iPhone 14 Plus Yellow Color, Apple iPhone 14, Apple, iPhone

iPhone 14 Yellow: हाल ही में एप्पल ने अपने आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के लिए नया कलर वेरिएंट पेश किया है। पीले रंग का कलर ऑप्शन आईफोन 14 सीरीज के आधिकारिक लॉन्च के करीब 6 महीने के बाद पेश किया गया है। इस तरह से आईफोन 14 के कुल 5 कलर ऑप्शन हो गए हैं, जिनमें से पीले रंग के वेरिएंट की अभी प्री-बुकिंग चल रही है।

एप्पल की ओर से 10 मार्च, 2023 से आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के येलो कलर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। हालांकि, इनकी बिक्री अभी शुरू नहीं हुआ है। आइए आपको येलो आईफोन 14 की सेल डेट और ऑफर्स बताते हैं।

---विज्ञापन---

iPhone 14 Yellow Color Sale Date

Apple अब आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के येलो कलर ऑप्शन की बिक्री की भी जल्द शुरू कर रहा है। 14 मार्च 2023 से येलो रंग में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस खरीदा जा सकेगा। दोनों मॉडल्स को एप्पल की आधिकारिक साइट (Apple India), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर उपलब्ध किया जाएगा।

Yellow iPhone 14 and iPhone 14 Plus price

Apple इंडिया साइट के अनुसार आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पीले रंग में 14 मार्च से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। पीले वेरिएंट में iPhone 14 की कीमत 79,990 रुपये से शुरू है, जबकि आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,990 रुपये से शुरू है।

---विज्ञापन---
iPhone 14 and iPhone 14 Plus Yellow Sale Offers

एप्पल के डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक Redington India ने आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के येलो वेरिएंट को कई डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचने की घोषणा की है। इच्छुक खरीदारों को 15,000 रुपये का लाभ मिल सकता है। इसमें स्टोर छूट, इंस्टेंट कैशबैक और अपने पुराने iPhones के आदान-प्रदान शामिल है। इसके अलावा अन्य प्लेटफॉर्म से भी डिस्काउंट का फायदा ऑफर्स के जरिए मिल सकता है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ओर से आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के लिए ही नया येलो कलर पेश किया गया है। मौजूद हाई-एंड iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max डिवाइस के लिए कंपनी ने किसी भी नए रंग ऑप्शन का ऐलान नहीं किया है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 12, 2023 09:04 AM
संबंधित खबरें