---विज्ञापन---

iPhone 14 Scam: सस्ते में आईफोन 14 प्रो मैक्स खरीदना पड़ा महंगा! बॉक्स खोलते ही दंग रह गया ग्राहक

iPhone 14 Scam: ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। सस्ते या भारी छूट के चक्कर में लोग किसी भी प्लेटफॉर्म से चीजें खरीद लेते हैं। बात जब आईफोन पर तगड़े छूट (iPhone Discount Deals) की आती है तो ज्यादातर लोग बिना कुछ देखे इसे बस सस्ते में खरीदना चाहते […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 19, 2022 12:22
Share :
Facebook Marketplace Fraud, Online iPhone Fraud

iPhone 14 Scam: ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। सस्ते या भारी छूट के चक्कर में लोग किसी भी प्लेटफॉर्म से चीजें खरीद लेते हैं। बात जब आईफोन पर तगड़े छूट (iPhone Discount Deals) की आती है तो ज्यादातर लोग बिना कुछ देखे इसे बस सस्ते में खरीदना चाहते हैं और फिर स्कैम में फंसकर किसी ना किसी तरह अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। आइए आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताते हैं जिसमें आईफोन को सस्ते में खरीदना ग्राहक के लिए महंगे का सौदा हो गया है।

और पढ़िए Cyber Crime Alert! अनजान नंबर से आ रही WhatsApp Video Call हो सकती है खतरनाक! जानें बचाव का तरीका

---विज्ञापन---

iPhone 14 Scam in India

आईफोन 14 का नया स्कैम (iPhone 14 Scam) सामने आया है। इस मामले में एक शख्स ने फेसबुक मार्केटप्लेस (Facebook Marketplace) से आईफोन को बेहद कम कीमत में खरीदा लेकिन जब हाथ में ऑर्डर आया तो वो बॉक्स ओपन करने के बाद हैरान रह गया।

फेसबुक मार्केटप्लेस पर मिल रहा है फेक आईफोन 14 प्रो मैक्स

फेसबुक मार्केटप्लेस पर कई सेलर्स हैं जो आईफोन 14 सीरीज को सस्ते में बेच रहे हैं। यहीं से एक शख्स ने आईफोन 14 प्रो मैक्स खरीदा है जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये है। लाखों रुपये की कीमत वाला आईफोन 14 प्रो मैक्स जो शख्स के पास आया वो असली नहीं बल्कि उसका फेक मॉडल निकला।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सएप स्टोरेज स्पेस बनाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका, रिसीव-सेंड फाइल्स हो जाएंगी गायब!

कैसे करें फेक आईफोन की पहचान

आईफोन की पहचान करना इतना आसान नहीं होता लेकिन फीचर्स से फोन की असलियत सामने आ जाती है। पहली नजर में आपको आईफोन एक दम असली लगेगा, लेकिन अगर आप इसे यूज करेंगे या फिर आप फोन की अच्छी खासी पहचान रखते हैं तो ऑरिजिनल आईफोन को पहचाना आपके लिए आसान हो सकेगा। आप चाहें तो फोन के स्पेसिफिकेशन्स आईफोन की असलियत का पता लगा सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 17, 2022 01:19 PM
संबंधित खबरें