iPhone 14 Pre-order: भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में आईफोन 14 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। iPhone की इस सीरीज को लॉन्च से पहले ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था और अब ग्राहक इसे खरीदने के लिए एक कदम आगे आ गए हैं। आईफोन 14 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन ये सिर्फ आईफोन 14 (iPhone 14), आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और (iPhone 14 Pro Max) के लिए उपलब्ध है।
अभी पढ़ें – Smartphone: इन 5G Flagship Smartphone में मिलेगा जबरदस्त कैमरा और फीचर, जानिए
बता दें कि आईफोन 14 प्लस मॉडल को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं करेगा। इसके लिए सिर्फ आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स उपलब्ध है। आइए इसे बुक करने का प्रोसेस बताते हैं।
यहां से करें iPhone 14 Pre-order
एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Amazon, Flipkart, Croma, Vijay Sales और Reliance Digital आदि से भी प्री-बुक कर सकते हैं। यहां iPhone 14 सीरीज को प्री-बुक करने के कई विकल्प हैं। अब आपको अपनी सुविधा के अनुसार एक विकल्प चुनना है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि एपल की आधिकारिक वेबसाइट से iPhone 14 को प्री-ऑर्डर कैसे करें।
आईफोन 14 प्री-बुकिंग प्रोसेस
- सबसे पहले आप एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.apple.com/in/) पर जाएं।
- यहां iPhone 14 सीरीज के नीचे लिखे टेक्स्ट (प्री ऑर्डर) पर क्लिक करें।
- अपना पसंदीदा मॉडल और कलर ऑप्शन चुन लें।
- इसके बाद अपना पता आदि जानकारी दर्ज करें।
- इस तरह से आपका आईफोन 14 प्री-ऑर्डर हो सकता है।
आईफोन 14 की कीमत (iPhone 14 Series Price)
- iPhone 14: 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये, 256GB वैरिएंट के लिए 89,900 रुपये और 512GB वैरिएंट के लिए 1,09,900 रुपये।
- iPhone 14 Pro: 128GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये है।
- iPhone 14 Pro Max: इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की 1,69,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये है।
अभी पढ़ें – Flipkart Big Billion Days Sale में स्मार्टफोन पर तगड़े ऑफर्स, सस्ते में खरीद सकते हैं ये फोन्स
iPhone 14 सीरीज लॉन्च ऑफर
Apple अपने उत्पादों पर 6,000 रुपये तक का 5% तत्काल कैशबैक दे रहा है। यह ऑफर 54,900 रुपये से अधिक की खरीदारी पर उपलब्ध है। इस छूट का लाभ एपल की आधिकारिक वेबसाइट Apple.com से खरीदकर उठाया जा सकता है। खास बात यह है कि यह ऑफर iPhone 14 लाइनअप पर भी लागू है। दरअसल, ट्रेड-इन के जरिए आईफोन 14/14 प्लस/14 प्रो/14 प्रो मैक्स खरीदने वालों को 2,200 रुपये से लेकर 58,730 रुपये तक का क्रेडिट मिल रहा है। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की खरीदारी पर ग्राहक को नए सब्सक्रिप्शन के साथ 3 महीने का एपल आर्केड भी दिया जा रहा है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें