iOS 17.1 RC Update: Apple ने पब्लिक टेस्टर्स और डेवलपर्स दोनों के लिए iOS 17.1 का अपडेट रिलीज कैंडिडेट (RC) वर्जन रोल आउट कर दिया है। iOS 17 iPhones के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह पिछले महीने से दुनिया भर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें लाइव वॉयसमेल, कॉन्टैक्ट पोस्टर और जर्नल ऐप जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। हालांकि इसकी रिलीज काफी अच्छी रही है, लेकिन कुछ iPhone 15 यूजर्स को शुरू में अपने फोन पर बहुत ज्यादा हीटिंग प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी।
iOS 17.1 RC Update
जिसके बाद कंपनी ने भी एक्शन लेते हुए जल्द ही इस समस्या को ठीक कर दिया। कैलिफोर्निया स्थित टेक दिग्गज अब iOS 17.1 लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहा है, और इसके लिए पहले ही iOS 17.1 रिलीज कैंडिडेट (RC) रोल आउट किया गया है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कंपनी किसी भी अपडेट को जारी करने से पहले उसका एक RC वर्जन रिलीज करती है जो टेस्टर्स और डेवलपर्स के लिए होता है। इसके बाद ही स्टेबल अपडेट रोल आउट किया जाता है।
ये भी पढ़ें : ऐप्पल पैड हो गया सस्ता! कंपनी ने 5000 रुपये कीमत घटाई, अब सिर्फ इतने पैसे में ला सकते हैं घर
Screen Burn-in Issue कैसे करें फिक्स?
वहीं अब MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने कुछ डिवाइस, विशेषकर नए iPhone 15 मॉडल्स पर Screen Burn-in Issue देखने को मिल रहा है। हालांकि इसे नए अपडेट के साथ कंपनी ने फिक्स भी कर दिया है। अगर आपको भी ये समस्या आ रही है तो आप iOS 17.1 का RC अपडेट कर सकते हैं। वहीं इस स्क्रीन बर्न-इन प्रॉब्लम पर Apple का कहना है कि यह हार्डवेयर नहीं बल्कि एक सॉफ्टवेयर इशू है।
स्क्रीन टाइम प्रॉब्लम भी हुई सॉल्व
दूसरी ओर कुछ दिन पहले कुछ यूजर्स ने स्क्रीन टाइम अपने आप रीसेट होना का भी दावा किया था। अपडेट के जरिए अब इस समस्या को भी ठीक किया गया है, साथ ही सभी एप्पल डिवाइसों के बीच बेहतर सिंक्रनाइज़ेशन भी किया गया है। इसके अलावा iOS 17.1 RC अपडेट कई नए फीचर्स से भी लैस है। एयरड्रॉप का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले एप्पल यूजर्स को अब एक-दूसरे के ज्यादा करीब रहने की जरूरत नहीं है। वे अब इंटरनेट से भी फाइलें भेज सकते हैं।