Intel Unison App: आज आपको भारत समेत दुनिया भर में iPhone के दीवाने मिल जाएंगे। Apple भी हर साल नवंबर में अपने नए आईफोन लाइनअप को पेश करता है। हाल ही में कंपनी ने अपने Wonderlust Event के दौरान नई iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। एंड्राइड फोन्स के मुकाबले आज लोग आईफोन को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके पीछे दो अहम कारण हैं पहला परफॉर्मेंस और दूर कैमरा क्वालिटी। वहीं कम स्टोरेज वेरिएंट सबसे कम कीमत पर मिल जाते हैं लेकिन कुछ समय बाद इन वैरिएंट्स में स्टोरेज की समस्या होने लगती है।
जिसके चलते फोन की परफॉर्मेंस डाउन हो जाती है। वहीं अगर आप एक Windows यूजर हैं तो जानते ही होंगे ऐसे में iPhone से Data Transfer करना काफी मुश्किल भरा काम है। हालांकि इसके लिए ऑनलाइन बहुत से ऐप्स मौजूद है जिनका यूज करके आप फोन का डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसमें ज्यादातर ऐप्स पेड हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विंडोज का एक ऐसा ऐप भी है जिसका आप फ्री में यूज करके सारा डाटा मिनटों में ट्रांसफर कर सकते हैं। खास बात यह है कि इससे आप अपने पुरे आईफोन को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आइये इस खास ऐप के बारे में जानते हैं।
इस वीडियो से भी आप इस ऐप के बारे में जान सकते हैं।
पिछले साल सितंबर में, इंटेल ने यूनिसन नामक एक नए सॉफ्टवेयर की घोषणा की, जो विंडोज पीसी को एंड्रॉइड और आईओएस-बेस्ड स्मार्टफोन से कनेक्ट करने में मदद करता है। हालांकि ये ऐप सिर्फ विंडोज 11 को ही सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि सॉफ्टवेयर जल्द ही चुनिंदा इंटेल ईवो लैपटॉप पर भी उपलब्ध होगा। कुछ पर यह मिलना भी शुरू हो गया है।
इस वीडियो जानें विंडोज के बेस्ट ऐप्स
इंटेल यूनिसन क्या है?
इंटेल यूनिसन माइक्रोसॉफ्ट के फोन लिंक ऐप के समान एक सॉफ्टवेयर है और यह आपको अपने पीसी को एंड्रॉयड या आईओएस-बेस्ड स्मार्टफोन से कनेक्ट करके फाइल्स को तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इसके साथ ही आप सीधे पीसी से वॉयस कॉल कर और प्राप्त भी कर सकते हैं। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के फोन लिंक ऐप के विपरीत, जो सिर्फ एंड्रॉइड डिवाइस के साथ काम करता है, इंटेल यूनिसन iOS डिवाइस को भी सपोर्ट करता है।
इंटेल यूनिसन कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप अपने विंडोज 11 डिवाइस पर इंटेल यूनिसन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको बस ‘माइक्रोसॉफ्ट स्टोर’ ऐप ओपन करना होगा और इंटेल यूनिसन को सर्च करना होगा। एक बार विंडोज में इंस्टॉल होने के बाद, आईफोन यूजर्स को ऐप्स Store पर जाना होगा और अपने फोन पर ऐप का मोबाइल वेरिएंट डाउनलोड करना होगा। फोन पर यूनिसन ऐप इंस्टॉल करने के बाद, यूजर्स को वायरलेस कनेक्शन ऑन करने के लिए पीसी की स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इतना करते ही पेयरिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
हाल ही में लॉन्च किया गया सॉफ्टवेयर ब्लूटूथ, ब्लूटूथ LE और वाई-फाई के साथ-साथ पीयर-टू-पीयर कनेक्शन को भी सपोर्ट करता है। ध्यान रखें कि सॉफ्टवेयर अभी विंडोज 10-बेस्ड पीसी पर उपलब्ध नहीं है। इंटेल कब तक इसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसे पेश करेगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।