Instagram दुनिया भर में सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और इसे हर दिन लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाला ये ऐप अब सिर्फ एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं रहा जो ये अपने शुरुआती दिनों में हुआ करता था। पिछले कुछ वर्षों में ऐड किए गए फीचर्स ने लोगों के इस ऐप का इस्तेमाल करने के तरीके को ही बदल दिया है। कुछ लोग तो अब इसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में भी यूज करने लगे हैं। हालांकि काफी समय से यूजर्स को इंस्टाग्राम पर वीडियो के अंदर No Audio इशू आ रहा है।
यूजर्स कर रहे रिपोर्ट
कई यूजर्स लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनके पुराने वीडियो को चलाने के दौरान उनमें कोई ऑडियो नहीं आ रहा है, वास्तव में, उन्हें एक पॉप-अप मैसेज भी मिल रहा है जिसमें लिखा है कि वीडियो में कोई ऑडियो नहीं है। ऐसा लग रहा है कि इस समस्या ने 2014 में अपलोड किए गए वीडियोस को इफ़ेक्ट किया है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसे कब तक फिक्स किया जाएगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
वीडियो से भी जानें इसके बारे में
कंपनी जल्द करेगी फिक्स
लेकिन अच्छी बात यह है कि मेटा को इस मुद्दे की जानकारी है और वह कथित तौर पर इसे ठीक करने पर काम कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में, या महीनों में इसे फिक्स कर दिया जाएगा। यूजर्स इस समस्या से काफी समय से परेशान है। वहीं इंस्टाग्राम इन दिनों मेटा के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है, क्योंकि फेसबुक के प्रति लोगों का इंटरेस्ट धीरे-धीरे कम हो रहा है।
आ रहा ये फीचर भी
इसके अलावा कंपनी इन दिनों एक नए फीचर पर भी काम कर रही है जो यूजर्स को डीएम में रीड रिसिप्ट का यूज करने का ऑप्शन देगा। मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग और इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी दोनों ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल्स पर इस नए फीचर कि पहले ही घोषणा कर दी है और कहा है कि अभी इसकी टेस्टिंग जारी है। खास बात यह है कि इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने DM में रीड रिसिप्ट को ऑफ कर सकेंगे।
वीडियो से भी जानें इसके बारे में
https://www.youtube.com/watch?v=UYsai6zZsX8