Instagram Safety Tips: आज के समय में इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। दुनिया भर में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लाखों-करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट से लेकर Reels को काफी पसंद किया जाने लगा है। एक दूसरे को रिल्स शेयर करने और बनाने के लिए प्लेटफॉर्म काफी प्रसिद्ध है। यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम सिर्फ एक मनोरंजन का माध्यम नहीं है बल्कि एक दूसरे से बातचीत करने के लिए भी एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है। हैकर्स की नजर भी लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर खास बनी रहती है और ऐसे में जरूरी है कि आप अपने अकाउंट की सेफ्टी रखें।
जी हां, इंस्टाग्राम को सेफ्टी फीचर्स की मदद से सुरक्षित रख सकते हैं। अगर हैकर्स से अपने इंस्टा अकाउंट को बचाकर रखना चाहते हैं और हैक का खतरा कम करना चाहते हैं तो आइए 3 सेफ्टी टिप्स जान लीजिए।
1. टैग या मेंशन को करें कंट्रोल
हैकर्स या स्पैम पोस्ट से खुद को सुरक्षित रखने के लिए इंस्टाग्राम का टैग-मेंशन कंट्रोल फीचर काम का साबित हो सकता है। इसे ऑन करके आप अनचाहे टैग से बच सकते हैं। इस ऑप्शन को ऑन करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करें और सेटिंग्स ऑप्शन पर जाए। इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां Tags/Mentions का ऑप्शन होगा उसे चुनें। इसके बाद People You Follow या No One में से कोई एक ऑप्शन चुन लें। इस तरह से बिना आपकी मर्जी के कोई आपको किसी पोस्ट में टैग या मेंशन नहीं कर सकेगा।
2. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA)
इंस्टाग्राम का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक काम का सेफ्टी फीचर है। इसे इनेबल करने पर आपकी मर्जी के बिना कोई दूसरा यूजर अकाउंट को नए डिवाइस से लॉगिन नहीं कर सकेगा। अगर कोई नए डिवाइस पर इंस्टाग्राम को लॉगिन करने का सोचेगा भी तो पहले आपके पास कोड आएगा। Two-Factor Authentication को ऑन करने के लिए इंस्टाग्राम के सेटिंग्स ऑप्शन पर जाएं और Security पर क्लिक करें। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करते हुए मांगी जा रही जानकारी भरें। इस तरह से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर क्या है Group Voice Chat फीचर, जानें इस्तेमाल करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
3. Restrict फीचर
अगर आप किसी के मैसेज या कमेंट से परेशान है तो ऐसे में Restrict फीचर बेस्ट हो सकता है। इसके लिए इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। जिससे परेशान है उसकी प्रोफाइल पर जाएं और 3 डॉट्स पर टैप करें। यहां पर Restrict ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- AC चलाते समय रखें इन 3 बातों का ख्याल, बिजली की खपत होगी कम