Instagram Reels Download Process: किसी के पास स्मार्टफोन हो और उसमें इंस्टाग्राम एप (Instagram App) न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। कोविड काल में टिकटॉक के बंद होने के बाद लोगों को काफी दुख हुआ था, क्योंकि घरों में बंद रहने के दौरान वे अपनी रिल्स बनाकर (How to Make Instagram Reels) टाइम पास करते थे।
लोगों की इस परेशानी को इंस्टाग्राम ने भुनाना शुरू कर किया। पहले इंस्टा पर सिर्फ फोटो शेयर किए जाते थे। लोगों के इंट्रेस्ट को देखते हुए इंस्टा में वीडियो शेयरिंग का फीचर भी जोड़ा गया।
वीडियो शेयरिंग का फीचर (Instagram Video Sharing Feature) मिलने के बाद मानों जैसे इंस्टाग्राम लोगों की रोजाना की जिंदगी का हिस्सा ही बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम पर 2 बिलियन यानी करीब 200 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। समय के साथ-साथ इंस्टाग्राम ने भी खुद को बदला।
बता दें कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम ने वीडियो को डाउनलोड (How to Download Instagram Video) करने का फीचर हटा दिया था, जिसके चलते यूजर्स रिल्स या कोई वीडियो डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को न वीडियो को फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
- अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लिकेशन खोलें।
- इंस्टाग्राम पर वह Reel खोलें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- इसके बाद उस आइकन पर टैप करें, जो आपके दोस्तों के साथ पोस्ट या साझा करने के लिए यूज किया जाता है।
- रील के लिंक को कॉपी करें और igram.io नामक की वेबसाइट पर जाएं।
- कॉपी किए गए लिंक को ‘इंस्टाग्राम लिंक यहां डालें’ वाले बॉक्स में पेस्ट कर दें।
- डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- पेज रीफ्रेश होगा, इसके बाद आपको रील दिख जाएगी।
- फिर ‘डाउनलोड.mp4’ बटन दिखने तक स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें।
- ‘डाउनलोड.mp4’ बटन पर क्लिक करने के बाद रील डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।