---विज्ञापन---

गैजेट्स

Instagram ऐप पर हो सकता है बड़ा बदलाव, वीडियो डालना होगा और भी मुश्किल

Instagram Video: इंस्टाग्राम पर अब कम व्यूज वाली वीडियो की क्वालिटी को कम कर दिया जाएगा। वहीं जिन पर इंगेजमेंट ज्यादा है, उनकी क्वॉलिटी बढ़ा दी जाएगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 28, 2024 13:55
Instagram
Instagram

Instagram Video: अगर आप अपने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हैं और आपके वीडियो पर व्यूज और लाइक कम होते हैं तो ऐप आपके वीडियो की क्वालिटी को कम कर सकता है। ये इन यूजर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए समस्या पैदा कर सकता है, जिससे फॉलोअर्स कम है। बता दें कि ये जानकारी इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने दी। अगर वीडियो क्वालिटी कम कर दी जाएगी तो ये आपके फॉलोवर्स पर नेगेटिव असर डाल सकता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कम की जाएगी वीडियो क्वालिटी

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी के एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी मिली है। एडम मोसेरी ने थ्रेड पर एक आस्क मी एनीथिंग वीडियो शेयर की है।

---विज्ञापन---

इसमें बताया गया कि प्लेटफॉर्म हाई इंगेजमेंट वाले कंटेंट के लिए वीडियो क्वालिटी को प्राथमिकता देता है। इसका मतलब है कि जिन वीडियो को बहुत ज्यादा व्यू या इंटरैक्शन नहीं मिलते हैं, उन्हें कम रिजॉल्यूशन में सेव किया जा सकता है।

कम फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स को नुकसान

जिन यूजर्स के फॉलोवर्स ज्यादा है, उनके लिए तो ये बदलाव से कोई परेशानी नहीं है। हालांकि वो लोग जिन्होंने अभी फॉलोवर्स कम है और वे कम इंगेजमेंट जनरेट करते हैं, उनको इससे समस्या हो सकती है।

---विज्ञापन---

बता दें कि कम वीडियो क्वालिटी विज़ुअल पर नेगेटिव रूप से असर डालता है और इंगेजमेंट लाने के उनके प्रयासों में बाधा डाल सकती है। मोसेरी ने बताया कि इंस्टाग्राम वीडियो क्वालिटी में कमी के बारे में यूजर्स को सूचित करने के तरीके खोज रहा है। यहां हम वीडियो शेयर कर रहे हैं।

क्या करें क्रिएटर्स?

  • अगर आप अपने कंटेंट के इंगेजमेंट को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आपको आकर्षक कंटेंट पर वीडियो बनाना होगा, जो आपको पोस्ट पर ज्यादा कमेंट, लाइक और शेयर लाने में मदद कर सके।
  • जरूरी है कि आप अपनी वीडियो को शुरुआत से ही हाई क्वालिटी में अपलोड करें, ताकि इंस्टाग्राम के इसे कम करने पर भी क्वालिटी पर ज्यादा प्रभाव न पड़ें।
  • अपने कंटेंट को छोटा रखें, क्योंकि ये  इंस्टाग्राम पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं और इंगेजमेंट को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Dhanteras Offer: फ्रिज और वॉशिंग मशीन की धड़ाम गिरी कीमत! यहां देखें बेस्ट डील्स

First published on: Oct 28, 2024 01:55 PM

संबंधित खबरें