---विज्ञापन---

गैजेट्स

खुद का ‘व्हाट्सएप’, चीन से बातचीत…भारतीय सेना के पास ‘अनोखा स्मार्टफोन’, जान लीजिए खास फीचर्स

Indian Army Sambhav Phone: क्या आप जानते हैं भारतीय सेना एक खास तरह का फोन इस्तेमाल करती है जिसमें सिक्योर कम्युनिकेशन के लिए खुद का व्हाट्सऐप और काफी खास खास मिलता है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Jan 19, 2025 08:07
Indian Army Sambhav Phone

Indian Army Sambhav Phone: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस ने हमारे कई काम आसान कर दिए हैं। मार्केट में आज कई तरह के स्मार्टफोन मौजूद हैं जिसमें फीचर फोन से लेकर स्मार्टफोन और अब तो नए फोल्ड फोन भी आ गए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय सेना रेगुलर फोन की जगह एक खास तरह का फोन इस्तेमाल करती है जो सिक्योरिटी के मामले में काफी जबरदस्त है।

जी हां, हाल ही में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है कि भारतीय सेना ने अक्टूबर में चीन के साथ बातचीत के दौरान ‘संभव’ स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया था। यह स्मार्टफोन सेफ और लीक-प्रूफ कम्युनिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये ‘संभव’ स्मार्टफोन क्या है और इसमें ऐसा क्या खास है…

---विज्ञापन---

क्या है ‘संभव’ स्मार्टफोन?

संभव स्मार्टफोन, भारतीय सेना के लिए बनाया गया एक सिक्योर फोन है। इसे भारतीय सेना के लिए एक सिक्योर कम्युनिकेशन टूल्स के रूप में तैयार किया गया है। इस स्मार्टफोन में ऐसे फीचर्स हैं जो क्रिटिकल और सेंसिटिव डेटा को लीक होने से बचाने में मदद करते हैं।

Indian Army Sambhav Phone

---विज्ञापन---

‘संभव’ स्मार्टफोन के 6 खास फीचर्स

सेफ ऐप्स: ‘संभव’ फोन में एक खास तरह का ऐप, एम-सिग्मा ऐप है जो सिक्योर मेसेजिंग के लिए डिजाइन किया गया है। कहा जा रहा है कि ये ऐप व्हाट्सएप की तरह ही काम करता है लेकिन ये मेटा के ऐप से भी ज्यादा सेफ है। इसके जरिए आप डाक्यूमेंट्स, फोटो और वीडियो सेफ तरीके से भेज सकते हैं।

प्री-स्टोर्ड नंबर: इन फोन में पहले से ही सेना के कुछ खास अधिकारियों के नंबर स्टोर किए गए हैं। इसके लिए अधिकारियों को अलग से नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है।

डेटा सेफ्टी: इस फोन का पूरा सिस्टम लीक-प्रूफ बनाया गया है। फोटो, वीडियो और डाक्यूमेंट्स शेयर करने के लिए इसमें एक खास ऐप दिया गया है, जो डेटा लीक होने की संभावना को पूरी तरह खत्म कर देता है।

नेटवर्क सपोर्ट: इतना ही नहीं ये ‘संभव’ फोन सिर्फ एयरटेल और जियो नेटवर्क पर काम करता है, जिससे इसका नेटवर्क भी सेफ हो जाता है।

बेहतरीन एन्क्रिप्शन: सेंसिटिव डेटा को सेफ रखने के लिए इसमें बेहतरीन एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

प्री-कॉन्फिगर्ड ऐप्स: इस फोन में सिर्फ सेना द्वारा एप्रूव्ड और खास ऐप्स इंस्टॉल किए गए हैं। यानी इसमें कोई भी थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

Indian Army Sambhav Phone

ये भी पढ़ें : आधे दाम में खरीदें फुली ऑटोमेटिक Washing Machine, ठंडे पानी में नहीं डालना पड़ेगा हाथ; सूखकर निकलेंगे कपड़े

कब हुई ‘संभव’ प्रोजेक्ट की शुरुआत?

पिछले साल ‘संभव’ स्मार्टफोन प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। यह प्रोजेक्ट सेना के सेंसिटिव डेटा की सिक्योरिटी और लीक होने की संभावनाओं को खत्म करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। पहले, कई सैन्य अधिकारी व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स पर इस्तेमाल डेटा शेयरिंग के लिए करते थे, जिससे डेटा लीक होने का खतरा बना रहता था, लेकिन इस फोन ने अब कम्युनिकेशन को काफी ज्यादा सेफ बना दिया है।

First published on: Jan 19, 2025 08:07 AM

संबंधित खबरें