टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है और AI के रंग में रंग रही है। चाहे बात करें लैपटॉप की, चाहे मोबाइल की, प्रत्येक सेक्टर में AI आगे बढ़ रहा है। हम घर बैठे सभी काम आज लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं। वर्तमान में ऑनलाइन का दौर चल रहा है, लोगों को इससे और भी आसानी हो रही है। एआई से लैस लैपटॉप के 4 मॉडल सामने आए हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं…
HP OmniBook AI PC के 4 मॉडल
बता दें कि एचपी ने भारत में ओमनीबुक एआई पॉवर्ड लैपटॉप की अपना शुरुआती रेंज का अनावरण किया है। जिसके लिए देशभर में प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। लैपटॉप को अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कॉस्ट की बात करें तो 78999 रुपये में शुरू होती है। यह अलग-अलग दो मॉडल के आधार पर इसकी कॉस्ट को रखा गया है। इसमें चार मॉडल शामिल है, जो सही एआई क्षमताओं का लाभ उठाते हैं।
प्रति सेकंड 55 ट्रिलियन ऑपरेशन(TOPs) तक देने में कैपबल
ये डिवाइस HP World स्टोर्स और ऑफिशियल तौर पर एचपी ऑनलाइन स्टोर के जरिए से अवेलेबल है। नई ओमनीबुक कॉस्ट में शुरुआती Intel Lunar Lake, AMD Strix Point और Keacken Point प्रोसेसर से लैस मॉडल शामिल है। प्रत्येक लैपटॉप में एक समर्पित न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट(NPU) है, जो एआई पावर्ड कार्यों के लिए प्रति सेकंड 55 ट्रिलियन ऑपरेशन(TOPs) तक देने में कैपबल है।
HP OmniBook AI PC की क्या कॉस्ट है?
1. इस कॉस्ट में सबसे ऊपर HP OmniBook Ultra 14 है, जो एक प्रीमियम 14-इंच पतला और हल्का नोटबुक है। जिसकी कीमत 186499 रुपये है।
2. HP OmniBook X Flip, जो अच्छे डिजाइन के साथ काफी ज्यादा पॉवरफुल भी है, अगर इसकी कॉस्ट की बात करें तो यह 114999 रुपये में अवेलेबल है।
3. अगर अपने बजट के अनुसार एचपी लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो, HP OmniBook 7 की शुरुआती कॉस्ट 87999 रुपये में अवेलेबल है।
4. साथ ही इसका दूसरा मॉडल OmniBook 5 की कॉस्ट 78999 रुपये में अवेलेबल है।
फोकस में AI
बता दें कि प्रत्येक HP OmniBook HP AI कंपेनियन के साथ आता है, जो एक ऑनडिवाइस रिसर्च असिस्टेंट है। इसे इंटरनेट कनेक्शन के बिना ही डॉक्यूमेंट्स का अपने आप विश्लेषण कर सकता है। यूजर्स के प्रश्नों का जवाब भी दे सकता है।
लैपटॉप पॉली कैमरा प्रो से भी लैस है, जो मैजिक बैकग्राउंड, ऑचोमैटिक फ्रेमिंग, प्रेजेंटर ओवरले, मल्टी-कैमरा सपोर्ट और कस्टम एस्थेटिक्स जैसी AI-एन्हांस्ड सुविधाओं के साथ फुल एचडी वीडियो क्वालिटी भी प्रदान करता है। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिग पर भरोसा करने वाले यूजर्स के लिए बेहतरीन है।
HP ने इसे दुनिया का सबसे ज्यादा चलने वाला टिकाऊ PC पोर्टफोलियो बताया है। ओमनीबुक कॉस्ट इन्वायर्मेंट के अनुकूल जिडाइन के साथ स्ट्रांग क्वालिटी को दर्शाता है। सभी मॉडल मिनिमम 16 GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज के साथ आते हैं और बॉक्स से बाहर निकलते ही विंडोज 11 चलाते हैं।