How to Stop Google from Listening: बहुत से लोगों को हमने कहते सुना है कि गूगल हमारी सभी बातें सुन रहा है और यहां तक कि कुछ को तो रिकॉर्ड भी कर रहा है लेकिन क्या ये सच है? ऐसे युग में जहां हर डिवाइस में एक माइक्रोफोन मौजूद है ये कहना मुश्किल है कि सिर्फ गूगल ही हमारी बात सुन रहा है, हो सकता है कि कोई अन्य ऐप भी आपके डिवाइस का माइक्रोफोन यूज कर रहा हो।
इसकी जांच करने के लिए हमने Chat GPT से भी ये सवाल पूछा कि क्या सच में गूगल हमारी सभी बातें सुन रहा है? तो चैट बॉट ने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है गूगल या कोई अन्य सर्च इंजन आपकी सभी बातें नहीं सुन सकता। इसकी जगह वह आपके ऑनलाइन सर्च, वेबसाइट विजिट्स और ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं।
गूगल और दूसरे ऑनलाइन सर्विस देने वाले प्लेटफार्म प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड सर्विस को फॉलो करते हैं, जिसमें आपकी प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है। बावजूद इसके अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान है कि कहीं आपकी बात तो कोई नहीं सुन रहा तो आप प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर इस ट्रैकिंग को भी बंद कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?
Google ऐप के लिए माइक्रोफ़ोन एक्सेस कैसे करें बंद?
इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए जानते हैं:
- अपने फोन पर सेटिंग्स ओपन करें और ऐप्स और नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
- यहां से उन सभी ऐप्स का माइक्रोफोन एक्सेस बंद करें।
- लिस्ट में आपको Google भी दिखाई देगा इसे चुनें।
- परमिशन सेक्शन पर टैप करें और माइक्रोफोन ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- इसके बाद यहां से Deny या Don’t Allow पर टैप करें।
- इतना करते ही आपके फोन के Google ऐप का माइक्रोफोन एक्सेस बंद हो जाएगा।
- हालांकि इसे Deny करने के बाद आपका Hey Google वेक अप ऑप्शन भी बंद हो जाएगा।
इस वीडियो से भी जानें 2 जबरदस्त सेटिंग्स