---विज्ञापन---

गैजेट्स

5G नेटवर्क बार-बार 4G में शिफ्ट हो तो डॉन्ट वरी! Secret Code कर लें सेव, दिक्कत खत्म

How to Fix 5G to 4G Shifting Issue: अगर आप भी 5G नेटवर्क बार-बार 4G में शिफ्ट होने से परेशान हो गए हैं तो एक बार इस ट्रिक को जरूर ट्राई करें। इस ट्रिक से आपकी ये समस्या फिक्स हो सकती है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 27, 2025 20:04
Smartphone Tips and Tricks

Smartphone Tips and Tricks: अगर आपका 5G नेटवर्क बार-बार 4G में शिफ्ट होता रहता है, तो आपको यह सीक्रेट कोड जरूर जान लेना चाहिए। इस सीक्रेट कोड की मदद से आप अपने फोन में 5G नेटवर्क को बार बार होने वाली शिफ्टिंग को फिक्स कर सकते हैं, जिससे इंटरनेट स्पीड हमेशा हाई बनी रहेगी। यही नहीं कई बार तो 5G नेटवर्क बार-बार 4G में शिफ्ट होने की वजह से कॉल ड्राप भी होने लगती है। ऐसे में ये एक कोड आपकी काफी ज्यादा हेल्प कर सकता है। चौंकाने वाली बात ये है कि 100 में से 80 लोग अभी भी इस ट्रिक से अनजान हैं। अगर आप भी फास्ट 5G स्पीड चाहते हैं और नेटवर्क शिफ्टिंग से परेशान हैं, तो इस आसान ट्रिक को एक बार जरूर ट्राई करें। चलिए इसके बारे में जानें…

कॉल ड्राप की समस्या भी होगी फिक्स

दरअसल, हाल ही में टेक इन्फ्लुएंसर कारन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए 5G नेटवर्क बार-बार 4G में शिफ्ट होने की समस्या के बारे में बात करते हुए इसे फिक्स करने का तरीका बताया है। उन्होंने एक सीक्रेट कोड के बारे में बताया है जिससे फोन की एक हिडन सेटिंग ओपन हो जाती है। इधर से आप एक सेटिंग को चेंज करके नेटवर्क को 5G पर सेट कर सकते हैं। इसके बाद आपकी कॉल ड्राप की समस्या भी फिक्स हो सकती है। चलिए सेटप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस जानते हैं…

---विज्ञापन---

5G पर ऐसे सेट करें नेटवर्क

  • नेटवर्क को 5G पर सेट करने के लिए सबसे पहले *#*#4636#*#* कोड डायल करें।
  • इसके बाद फोन की हिडन सेटिंग खुल जाएगी।
  • इधर आपको फोन इनफार्मेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Set Preferred Network Type वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इधर से अब आपको NR only वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करते ही अब आपका फोन सिर्फ 5G नेटवर्क पर चलने लगेगा।

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Karan Singh (@afkgeeks)

काम न करे कोड तो क्या करें?

वहीं, अगर आपके फोन में ये कोड काम नहीं कर रहा है तो टेंशन न लें। हम आपको इसका भी एक मस्त जुगाड़ बताएंगे। हालांकि इसके लिए आपको फोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप का नाम 5G only Network Mode है। आपको ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिलता है। ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी ज्यादा आसान है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 27, 2025 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें