How to Hide Whatsapp Chat: व्हाट्सएप का यूज दुनिया भर में किया जाता है। दोस्तों से बात करनी हो या कोई ऑफिशियल काम करना हो, हमारे लिए ये प्लेटफॉर्म आज एक आसान जरिया बन गया है। हालांकि जब भी डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप का यूज किया जाता है तो बहुत से लोग इसकी प्राइवेसी को लेकर सवाल उठाते हैं। कुछ व्हाट्सएप यूजर्स तो वेब पर इसे यूज करने में भी झिझकते हैं। वहीं अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए Google Chrome की एक ऐसी सेटिंग लेकर आये हैं जिसके जरिए आप अपनी व्हाट्सएप चैट को डेस्कटॉप पर भी हाइड कर सकते हैं।
Google Chrome एक्सटेंशन का करें यूज
जैसे स्मार्टफोन में चाट हाईड करने के लिए ऐप्स मौजूद हैं, इसी तरह कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स भी एक्सटेंशन डाउनलोड करके चैट को हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर एक एक्सटेंशन डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। यह एक्सटेंशन विंडोज और आईओएस दोनों डिवाइस पर फ्री में उपलब्ध है। आइये स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कैसे आप इसे इनस्टॉल और सेटअप कर सकते हैं।
WhatsApp Web पर चैट हाइड कैसे करें?
- सबसे पहले गूगल पर जाएं और सर्च करें Whatsapp Web Hide Chat
- इसके बाद आपको सबसे पहले रिजल्ट में Privacy Extension For WhatsApp Web दिखाई देगा।
- इसे ओपन करके Add to Chrome पर टैप करें।
- ऐड करते ही एक्सटेंशन आपके गूगल क्रोम ब्राउजर में दिखाई देगा।
- इस सेटअप को कम्पलीट करने के बाद ब्राउजर को एक बार रिफ्रेश करें।
- इसके बाद एक बार फिर गूगल क्रोम में व्हाट्सएप वेब सर्च करके लॉग इन करें।
- एक्सटेंशन पर टैप करते ही आपकी सभी चैट्स हाइड और ब्लर हो जाएंगी।