---विज्ञापन---

गैजेट्स

घर का Wi-Fi धीमा चल रहा है? ये आसान टिप्स तुरंत बढ़ा देंगे इंटरनेट स्पीड

अगर आपका Wi-Fi धीमा चलता है, स्ट्रीमिंग रुकती है या ऑनलाइन काम में दिक्कत आती है, तो ये आसान और प्रैक्टिकल टिप्स अपनाकर स्पीड तुरंत बढ़ा सकते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 18, 2025 09:44
Wifi
ऐसे बढ़ाए घर के WiFi की स्पीड. (Photo-Freepik)

How to Fix Slow WiFi Speed: ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम, मूवी स्ट्रीमिंग या गेमिंग- आज हर काम तेज इंटरनेट पर निर्भर है. ऐसे में अगर Wi-Fi बार-बार स्लो हो जाए, तो काम रुक जाता है और चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है. अच्छी बात यह है कि कुछ साधारण बदलाओं से आप अपने घर के इंटरनेट की स्पीड तुरंत सुधार सकते हैं. यहां वही आसान, प्रैक्टिकल टिप्स दिए गए हैं जो इंटरनेट विशेषज्ञ भी सलाह देते हैं.

राउटर को सही जगह रखें

Wi-Fi की स्पीड काफी हद तक राउटर की लोकेशन पर निर्भर करती है. कई लोग इसे दीवारों के पीछे या किसी कोने में छिपा देते हैं, जिससे सिग्नल कमजोर हो जाता है. राउटर को हमेशा खुले स्थान पर रखें और उसके आसपास कोई रुकावट न हो. इससे घर के हर हिस्से में मजबूत सिग्नल पहुंचता है और स्पीड स्थिर रहती है.

---विज्ञापन---

दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूरी रखें

Bluetooth स्पीकर, कॉर्डलेस फोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आपके Wi-Fi सिग्नल में दखल डालते हैं. इससे इंटरनेट की स्पीड गिर सकती है. राउटर को ऐसे उपकरणों से दूर रखना बेहतर है. अलग-अलग डिवाइसों के बीच सही दूरी रखने से कनेक्शन ज्यादा स्थिर और तेज मिलता है.

कम डिवाइस जोड़ें, स्पीड खुद बढ़ जाएगी

अगर एक ही Wi-Fi पर बहुत सारे फोन, लैपटॉप या स्मार्ट डिवाइस जुड़े हों, तो इंटरनेट सभी में धीमा हो जाता है. जो डिवाइस इस्तेमाल में नहीं हैं, उन्हें डिसकनेक्ट कर दें. इससे बचे हुए डिवाइस को ज्यादा बैंडविड्थ मिलेगी और आपका ब्राउज़िंग, स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन गेमिंग अनुभव बेहतर हो जाएगा.

---विज्ञापन---

पुराने राउटर को अपग्रेड करें

3- 4 साल पुराना राउटर आपकी इंटरनेट स्पीड को सीमित कर सकता है. नए डुअल-बैंड या ट्राइ-बैंड राउटर, खासकर Wi-Fi 6 या Wi-Fi 6E सपोर्ट वाले, बेहतर और तेज इंटरनेट देने के लिए बनाए गए हैं. ये मॉडर्न राउटर्स ज्यादा डिवाइस आसानी से संभाल लेते हैं और पूरे घर में मजबूत नेटवर्क देते हैं.

फर्मवेयर अपडेट करते रहें

राउटर के फर्मवेयर को अपडेट करना उतना ही जरूरी है जितना मोबाइल के सॉफ्टवेयर अपडेट. इससे न सिर्फ स्पीड सुधरती है, बल्कि नेटवर्क की सुरक्षा भी मजबूत होती है. अपडेटेड फर्मवेयर आपका डेटा सुरक्षित रखता है और इंटरनेट कनेक्शन को ज्यादा स्थिर बनाता है.

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने घर के Wi-Fi की स्पीड में बड़ा सुधार ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Lava Agni 4 5G: iPhone जैसा एक्शन बटन और दमदार डिस्प्ले के साथ इस दिन होगा लॉन्च

First published on: Nov 18, 2025 09:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.