How to Delete Data from Unknown Websites: क्या आप भी उन सभी कंपनियों के बारे में जानना चाहते हैं जिनके पास आपका पर्सनल डाटा जैसे आपका ईमेल एड्रेस, नाम, डेट ऑफ बिरथ और यहां तक कि आपका फोन नंबर और Location भी है। इंटरनेट जितनी तेजी से फैल रहा है ऐसा लगता है कि इन दिनों हर किसी के पास आपके बारे में डाटा कलेक्ट करने का अपना तरीका मौजूद है। एक कैलकुलेटर ऐप भी आज इतनी परमिशन मांग लेता है जिससे डाटा कब कहां शेयर हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन क्या आप जानते हैं आप इसे एक क्लिक पर पता कर सकते हैं कि कौन-सी वेबसाइट के पास आपका कौन सा डाटा है। साथ ही आप चाहें तो इसे डिलीट भी कर सकते हैं। चलिए इस हिडन वेबसाइट के बारे में जानते हैं।
वीडियो से भी जानें इस वेबसाइट के बारे में
Say Mine Website
इस वेबसाइट पर जाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए गूगल सर्च पर जाएं और Discover Your Foot Print सर्च करें। यहां आपको Say Mine नाम से एक वेबसाइट दिखाई देगी इस पर विजिट करें। आइये जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे करें इसका यूज?
- Say Mine पर पहुंचते ही सबसे पहले एक नया अकाउंट बनाएं या गूगल अकाउंट से Sign in करें।
- इसके बाद अपना नाम ईमेल और कंट्री सेलेक्ट करें।
- इतना करते ही पेज रिफ्रेश हो जाएगा।
- अब वेबसाइट पर 30 सेकंड तक वेट करें।
- इसके बाद आपको वो सभी कंपनियां दिख जाएंगी जनके पास आपका पर्सनल डाटा है।
- यहां से आप इस डाटा को मैनेज भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : 100 Followers वाले यूजर भी ले सकते हैं Blue Tick
Unknown वेबसाइट से अपना डाटा डिलीट कैसे करें?
- Say Mine पर जब आपको सभी कंपनियां दिखाई दें तो अब इसकी जांच करें।
- यहां अगर आपको कोई ऐसी वेबसाइट दिखे जिसके बारे में आप नहीं जानते हो तुरंत उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Reclaim का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- अब सेंड रिक्वेस्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- बस इतना करते ही आपका उस वेबसाइट से सभी डाटा रिमूव हो जाएगा।
लेकिन क्या Saymine सेफ है? वीडियो से जानें