WhatsApp Security Tips: WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। ये ऐप आज हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। चैटिंग के दौरान लोग अपनी प्राइवेट बातें शेयर करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके मैसेज कोई और भी चोरी-छिपे पढ़ सकता है? अगर आपको इस बात का शक है, तो WhatsApp का एक खास फीचर इससे चेक करने में आपकी मदद कर सकता है। चलिए इसके बारे में जानें…
ऐसे जानें कहीं कोई पढ़ तो नहीं रहा मैसेज
WhatsApp में ऐसा फीचर मौजूद है जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट कहीं और लॉगिन तो नहीं हो गया है। बस इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें।
- इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- इधर से अब ‘Linked Devices’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगी, जिन पर आपका WhatsApp अकाउंट लॉगिन हो रखा है।
- अगर इस लिस्ट में कोई ऐसा डिवाइस नजर आता है, जिसके बारे में आपको पता नहीं है उस पर टैप करें और ‘Log Out’ का ऑप्शन चुनें।
- इतना करते ही दूसरे डिवाइस से आपका WhatsApp बंद हो जाएगा।
फर्जी रील्स के चक्कर में न पड़ें
आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे रील्स देखने को मिल रहे हैं जिनमें ये दावा किया जाता है कि एक क्लिक से आप अपने ‘बाबू सोना’ के मैसेज को अपने फोन पर पढ़ सकते हैं लेकिन ये ज्यादातर वीडियो फर्जी होते हैं। किसी और डिवाइस के मैसेज को रीड करने के लिए आपको दूसरे फोन से कोड स्कैन करना जरूरी है, इसके अलावा मैसेज को रीड करने का कोई और तरीका नहीं है। रियल टाइम में मैसेज को पढ़ने के लिए दूसरे डिवाइस में ‘Linked Devices’ ऑप्शन के साथ लॉगिन करना जरूरी है।
हालांकि पहले पुरानी चैट्स का बेअकप लेकर भी उन्हें डिकोड किया जा सकता था लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस पर भी End to End Encryption को जोड़ दिया है। जिससे अब ऐसा करना भी संभव नहीं है। इसलिए अगर आपको कोई ऐसा कोई फर्जी वीडियो दिखे तो तुरंत उसकी रिपोर्ट करें।
ये भी पढ़ें : 100 में से 80 लोग नहीं जानते Google Map का ये हिडन फीचर, टाइम पर पहुंचने में करता है मदद!
इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
- Two-Step Verification ऑन करें ताकि कोई भी आपके अकाउंट को बिना परमिशन एक्सेस न कर सके।
- इसके साथ ही अपने फोन में स्ट्रांग पासवर्ड, पिन या पैटर्न लॉक इस्तेमाल करें।
- किसी भी मैसेज लिंक या अनजान मैसेज पर क्लिक करने से बचें।