---विज्ञापन---

SIM पोर्ट करने से पहले जान लें, क्या आपके एरिया में मिलती है BSNL की सुविधा?

क्या आप BSNL में सिम पोर्ट करने का विचार कर रहे हैं? लेकिन क्या आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क है? चिंता न करें, अब आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क है या नहीं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 18, 2024 16:55
Share :
BSNL
BSNL

How To Check BSNL Network Availability :देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं, इसलिए लोग सस्ते ऑप्शंस तलाश रहे हैं। ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक नई उम्मीद बनकर उभरी है। बहुत से लोग बीएसएनएल में पोस्ट करते नजर आ रहे हैं, और अगर आप भी उनमें से एक जो बीएसएनएल का सिम खरीदनें से पहले उसके नेटवर्क्स अपने एरिया में चेक करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।

बीएसएनएल की वेबसाइट के मुताबिक यह हैं कुछ आसान तरीके जिनकी मदद से आप एक मिनट में Network का पता लगा सकते हैं:

---विज्ञापन---

1. BSNL सेल्फ सर्विस पोर्टल:

  • BSNL के सेल्फ सर्विस पोर्टल https://selfcare.bsnl.co.in/) पर जाएं।
  • “Network Coverage” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना पिन कोड डालें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क कवरेज दिखाई देगा।

2. My BSNL App:

  • अपने स्मार्टफोन में My BSNL App डाउनलोड करें।
  • ऐप में “Network Coverage” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना पिन कोड डालें और “Check Coverage” बटन पर क्लिक करें।
  • ऐप आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क कवरेज दिखाएगा।

3. BSNL ग्राहक सेवा:

  • आप BSNL ग्राहक सेवा ([1800-180-1500]) पर कॉल करके भी अपने एरिया में नेटवर्क कवरेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आपको आपके एरिया में BSNL के नेटवर्क कवरेज के बारे में जानकारी देंगे।

यह भी पढ़े : BSNL दे रहा है ऑफर! घर बैठे Free में मिलेगी SIM, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

4. BSNL Store :

  • आप अपने नजदीकी BSNL स्टोर पर जाकर भी अपने एरिया में नेटवर्क कवरेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • BSNL स्टोर के कर्मचारी आपको आपके एरिया में BSNL के नेटवर्क कवरेज के बारे में जानकारी देंगे।

5. थर्ड-पार्टी वेबसाइट:

  • आप https://www.nperf.com/en/map/US/-/-/signal जैसी थर्ड-पार्टी वेबसाइटों का उपयोग करके भी अपने एरिया में BSNL के नेटवर्क कवरेज की जांच कर सकते हैं।
  • इन वेबसाइटों पर आपको भारत का एक इंटरेक्टिव मानचित्र मिलेगा, जिस पर आप अपने एरिया में BSNL के नेटवर्क कवरेज को देख सकते हैं।
  • इन तरीकों का उपयोग करके आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क है या नहीं।

यह भी पढ़े :BSNL: सस्ते रिचार्ज के लिए SIM Port करने का है प्लान? तो जानें Step by Step प्रोसेस

---विज्ञापन---

How To Check BSNL Network Availability : हमारा सुझाव 

  • यह भी ध्यान रखें कि BSNL का नेटवर्क सभी जगहों पर समान नहीं होता है।
  • शहरी क्षेत्रों में आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में बेहतर नेटवर्क कवरेज होता है।
  • अगर आप BSNL में सिम पोर्ट करने का विचार कर रहे हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि आप पहले अपने एरिया में नेटवर्क कवरेज की जांच कर लें।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jul 18, 2024 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें