Honor 90: ऑनर भरतीय बाजार में शानदारी वापसी के मूड में है। कंपनी ने घोषणा की है वह आने वाले दिनों में अपने ऑनर 90 स्मार्टफोन को पेश करेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्च की तारीख की जानकारी नहीं दी है, लेकिन जाने-माने टिप्सटर अभिषेक बरार ने लॉन्च डेट की जानकारी दी है।
Honor 90 की लॉन्च डेट और कीमत लीक
अभिषेक बरार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट में किया है। टिप्सटर के अनुसार ऑनर 90 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 21 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। कीमत की जहां तक बात है तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारत में 35,000 रुपये से कम कीमत के साथ दस्तक दे सकता है।
Honor 90 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को पहले ही कुछ देशो में लॉन्च किया जा चुका है। इससे इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ गए हैं।हॉनर 90 में 6.7-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः iQOO का बड़ा धमाका! 31 अगस्त को लॉन्च करेगा एक साथ तीन स्मार्टफोन, फीचर्स पर हो जाएंगे फिदा
कैमरे के मोर्चे पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो यूनिट शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह 5,000mAh बैटरी और 66W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आता है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन इसी स्पेक्स के साथ भारत में दस्तक देगा।