Automatically Delete OTPs: Google Messages एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का डिफॉल्ट मैसेज ऐप है, जिसका इस्तेमाल लाखों यूजर्स द्वारा किया जाता है। यह लेटेस्ट Samsung Galaxy डिवाइस भी शामिल किया है। डिजिटल दौर में अब ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर किसी वेबसाइट या फिर ऐप में लॉग-इन करने वक्त वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत पड़ती है। इस वजह से गूगल मैसेज बॉक्स में OTP मैसेज की भरमार हो जाती है। इन OTP वाले मैसेज की वजह से फोन की स्टोरेज कैपेसिटी फुल हो जाती है। ऐसे में इन मैसेज को आपको मैन्युअली डिलीट करना पड़ता है। लेकिन, अब ऐसा नहीं करना होगा। हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपके फोन में आने वाले OTP ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएंगे।
क्यों खास है गूगल मैसेज ऐप?
Google मैसेज ऐप कई शानदार सुविधाओं से लैस है। इसमें RCS चैट और जेमिनी इंटीग्रेशन (Gemini integration) सहित कई शानदार फीचर्स हैं। हालांकि, ये कुछ सिंपल चीजें हैं जो Google मैसेज का उपयोग करके आपके समय को सच में बेहतर बना सकती हैं। Google मैसेज में शामिल कई सिंपल और सुविधाजनक सुविधाओं से एक ऐसी भी सुविधा शामिल है, जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। वह है वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के लिए ऑटो-डिलीशन की सुविधा।
क्या है OTP और आप उन्हें क्यों हटाना चाहेंगे?
सच तो यह है कि आपके ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड ही काफी नहीं हैं। इसलिए कई ऑनलाइन सेवाओं को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) की आवश्यकता होती है। 2FA के सबसे अच्छे तरीकों में यूनिक QR कोड या ऑथेंटिकेशन ऐप शामिल हैं, लेकिन 2FA का सबसे आम तरीका SMS ऑथेंटिकेशन है। दूसरे शब्दों में कहें तो SMS ऑथेंटिकेशन तब होता है जब आपको एक कोड सहित एक टेक्स्ट मिलता है जो आपको लॉग इन करने और यह वेरिफिकेशन करने में मदद करता है कि आपका अकाउंट कोई और इस्तेमाल तो नहीं कर रहा। उस कोड को वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, अविश्वसनीय रूप से सिंपल होने के बावजूद SMS पर भेजे गए OTP के साथ कुछ समस्याएं भी हैं। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि वे आपकी Google मैसेज कन्वर्सेशन लिस्ट को जाम कर देते हैं।
OPT मैसेज को इनबॉक्स से कैसे हटाएं?
चाहे आप कितने भी पासकी या ऑथेंटिकेशन ऐप इस्तेमाल करें, संभावना है कि आपको अक्सर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड का सामना करना पड़ेगा। ये आम तौर पर 4 या 6 अंकों के OTP होते हैं जो आपको ऑनलाइन खाते या किसी सर्विस में साइन इन करने में मदद करते हैं। उनका तुरंत उपयोग किया जाता है, लेकिन जब तक आप उन्हें मैन्युअल रूप से हटा नहीं देते तब तक वे आपके इनबॉक्स में पड़े रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी Google मैसेज सेटिंग में OTP को अपने आप हटाने की सुविधा इनेबल कर दें। इन स्टेप्स का उपयोग करके आप Google मैसेज को ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं।
फोन में एक्टिव करें ये सेटिंग
Google मैसेज में एक आसान सेटिंग है जो 24 घंटे के बाद आपके वर्तमान और भविष्य के OTP को हटा देती है। OTP को ऑटोमैटिक तरीके से डिलीट करने के लिए अपनाएं ये तरीका:-
- फोन में आने वाले OTP को ऑटोमैटिक तरीके से डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Messages बॉक्स ओपन करें।
- इसके बाद टॉप कॉर्नर पर दिख रही अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- अब आपको Messages Settings पर जाना है।
- यहां आपको General पर क्लिक करना होगा।
- अब स्क्रोल-डाउन करके Message Organization पर टैप करें।
- यहां आपको Auto- Delete OTPs Aft 24 Hrs वाले ऑप्शन के सामने वाले टॉगल को ऑन कर देना है।
इस टॉगल को ऑन करने के बाद आपके मैसेज बॉक्स में आने वाले OTP अपने आप 24 घंटे के बाद आपके मैसेज बॉक्स से डिलीट हो जाएंगे। इसके बाद आपको मैसेज बॉक्स में जाकर मैन्युअली एक-एक OTP वाले मैसेज को ढूंढकर उन्हें डिलीट नहीं करना पड़ेगा।