---विज्ञापन---

गैजेट्स

भारत की पहली AI कलर पैनल वाली फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन हुई लॉन्च, LG और Samsung से होगा मुकाबला

Haier F9 Series Washing Machine: इस वाशिंग मशीन में 525 mm सुपर ड्रम लगा है। यह वॉशिंग मशीन नाज़ुक कपड़ों की सुरक्षा करते हुए गहरी सफाई करती है। कपड़ो को कोई नुकसान नहीं होता।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 27, 2025 13:33

Haier F9 Series Washing Machine: हायर ने अपनी F9 फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन सीरीज़  को पेश किया है। AI वॉशिंग मशीन पहले से ही उपलब्ध हैं, लेकिन यह भारत की अकेली AI कलर पैनल वाली मशीन है। यह फ्रंट लोड वाशिंग मशीन  स्मार्ट तरीके से वॉशिंग को आसान देती है। अभी तक भारत में ऐसी फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन किसी और ब्रांड की तरफ से देखने को नहीं मिली। F9 फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की खास बात ये है कि ये कपड़ों के आकार, कपड़े के प्रकार और गंदगी के स्तर को अपने आप पहचानकर, उसके अनुसार धुलाई करती है। यानी कपड़े धोने के लिए अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यह 12 किलोग्राम में उपलब्ध है। बड़ी फैमिली के लिए यह एक अच्छा मॉडल साबित हो सकती है।

---विज्ञापन---

बिना शोर किये करती है काम

डायरेक्ट मोशन मोटर द्वारा संचालित, F9 बिना किसी बेल्ट के, चुपचाप काम करती है, जिससे एनर्जी, एफिशिएंसी और ड्यूरेबिलिटी बढ़ती है। AI डायरेक्ट मोशन प्रो, शोर को कम करते हुए धुलाई की पावर को और बढ़ाता है, जो इंडिया घरों में डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

---विज्ञापन---

525 mm सुपर ड्रम

इस वाशिंग मशीन में 525 mm सुपर ड्रम लगा है। यह वॉशिंग मशीन नाज़ुक कपड़ों की सुरक्षा करते हुए गहरी सफाई करती है। कपड़ो को कोई नुकसान नहीं होता। इतना ही नहीं जो लोग एक साथ खूब सारे और भारी कपड़े धोते  हैं उनके लिए भी यह एक बढ़िया वाशिंग मशीन साबित हो सकती है। वॉशिंग के दौरान मशीन का बैलेंस बरकरार रहता है।

कीमत और वारंटी

F9 फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की कीमत 59,990 रुपये है। इस मशीन पर 5 साल कम्प्रेहैन्सिव वारंटी दी जा रही है और  मोटर पर 20 साल की वारंटी भी मिल रही है।

Samsung और LG से होगा मुकाबला

हायर की इस नई फ्रंट लोड वाशिंग मशीन का सीधा मुकाबला सैमसंग और एलजी की फ्रंट  लोड वॉशिंग मशीन से होगा। सैमसंग की बात करें तो कंपनी की 12kg वाली AI कंट्रोल टॉप लोड वॉशिंग मशीन की अमेजन इंडिया  पर कीमत 46,990 रुपये है। इसमें सुपर स्पीड, Wi-Fi, हाइजीन स्टीम इनबिल्ट हीटर के साथ और डिजिटल इन्वर्टर की  सुविधा मिलती है। यह मशीन 70% तक बिजली की बचत करती है।

 

 

 

इसके अलावा LG की AI डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी वाली फ्रंट  लोड वॉशिंग मशीन  से भी हायर का मुकाबला होगा। यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। LG का यह मॉडल आपके कपड़ों को जेंटल और बिना किसी नुकसान किये धुलाई करती। इसमें फ़ैब्रिक केयर,एलर्जी केयर,रिमोट कंट्रोल अमेजन पर इसकी कीमत 47,990 रुपये है अब देखना होगा हायर की इस नई AI वॉशिंग मशीन को भारत में कैसा रिस्पांस मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 40,000 से कम में घर लायें ये टॉप कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर, खाना रहेगा फ्रेश, बैक्टीरिया होंगे दूर

First published on: Jul 27, 2025 01:18 AM

संबंधित खबरें