GTA Trilogy on Netflix: GTA नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक कैरेक्टर घूमने लगता है, जो सड़कों पर इधर उधर घूमता रहता था। उस कैरेक्टर से आप वो सब करवा सकते थे जो आप रियल वर्ल्ड में शायद नहीं कर सकते। क्या आप भी उन दिनों को मिस कर रहे हैं? तो बता दें अब आप नेटफ्लिक्स की बदौलत उन दिनों को फिर से जी सकते हैं। जी हां, स्ट्रीमिंग दिग्गज अपने ग्राहकों को उनके फोन पर GTA ट्रिलॉजी: द डेफिनिटिव एडिशन फ्री में खेलने की सुविधा दे रहा है। बता दें कि GTA ट्रिलॉजी गेम तीन सबसे पॉपुलर गेम्स GTA वाइस सिटी, GTA सैन एंड्रियास और GTA III पर बेस्ड है।
वीडियो से भी जानें इसके बारे में
फ्री में खेलें GTA ट्रिलॉजी
द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रिलॉजी पैक में शामिल गेम्स तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले नेटफ्लिक्स एप से इसके लिए प्री-रजिस्टर करना होगा। सभी गेम फोन के लिए अपडेट किए जाएंगे और इन्हें नेटफ्लिक्स मोबाइल ऐप, ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
https://www.youtube.com/shorts/WnQa9niUeus
कब रिलीज हुई थी GTA ट्रिलॉजी
GTA ट्रिलॉजी गेम वाइस सिटी, सैन एंड्रियास और GTA III का रीमास्टर्ड वर्जन है। कंपनी ने सबसे पहले GTA वाइस सिटी और GTA III को क्रमशः 2002 और 2001 में रिलीज किया था। जबकि GTA सैन एंड्रियास को कंपनी ने 2004 में रिलीज किया था। द ग्रैंड थेफ्ट ऑटो: द ट्रिलॉजी- द डेफिनिटिव एडिशन, जिसमें तीनों गेम के रीमास्टर्ड वर्जन शामिल है, इसे 2021 में रिलीज किया गया था।
GTA VI ट्रेलर तिथि की घोषणा
इससे पहले महीने की शुरुआत में, रॉकस्टार गेम्स ने घोषणा की थी कि GTA VI का ट्रेलर दिसंबर में आएगा। जैसे-जैसे हम GTA VI के ट्रेलर के रिलीज डेट के पास पहुंच रहे हैं, इंटरनेट पर भी तेजी से इसको लेकर लीक्स सामने आने लगे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि फैंस 12 दिसंबर से GTA VI को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।