---विज्ञापन---

गैजेट्स

GTA 6 की रिलीज डेट हुई कंफर्म, फैंस को ट्रेलर 2 का बेसब्री से इंतजार

GTA 6 release date: क्या GTA 6 वाकई 2025 में आएगा? रॉकस्टार गेम्स ने रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है, लेकिन क्या इसमें कोई ट्विस्ट होगा? ट्रेलर 2 कब आएगा? हर अपडेट के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 6, 2025 15:03
GTA 6 release date
GTA 6 release date

GTA 6 release date: एक दशक का इंतजार अब खत्म होने वाला है। GTA 6 का पहला ट्रेलर देखकर फैंस के दिलों में जो खुशी दौड़ी थी, वह अब और भी बढ़ गई है क्योंकि रॉकस्टार गेम्स ने आखिरकार इसकी रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है। सालों से इस गेम का सपना देखने वाले फैंस अब 2025 के फॉल सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर रोज नए लीक, अटकलें और चर्चाएं इस गेम को और भी खास बना रही हैं। क्या यह गेम उम्मीदों पर खरा उतरेगा? क्या नया ट्रेलर जल्द आएगा? फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं।

GTA 6 की रिलीज डेट हुई कंफर्म

रॉकस्टार गेम्स ने आधिकारिक तौर पर GTA 6 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। यह गेम फॉल 2025 यानी सितंबर से दिसंबर के बीच लॉन्च होगा। इस खबर के बाद फैंस में जबरदस्त खुशी है और अब सभी को दूसरे ट्रेलर का इंतजार है। दिसंबर 2023 में पहले ट्रेलर के आने के बाद से ही गेम को लेकर काफी चर्चा थी। अब इस नई जानकारी ने उत्साह और बढ़ा दिया है। गेम PlayStation 5 और Xbox Series X|S पर आएगा, लेकिन फिलहाल PC वर्जन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

---विज्ञापन---

दूसरे ट्रेलर की उम्मीद बढ़ी

फैंस रॉकस्टार गेम्स की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स की संख्या घटाकर सिर्फ 12 कर दी है। ऐसा पहले भी बड़े ऐलानों से पहले हुआ है, इसलिए लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि GTA 6 का दूसरा ट्रेलर जल्द आ सकता है। गेमिंग फैंस को उम्मीद है कि इस ट्रेलर में गेमप्ले, मैप और नए फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। कुछ लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गेम में Red Dead Redemption 2 की तरह एक इंटरेक्टिव दुनिया हो सकती है, जहां वन्यजीवन भी मौजूद रहेगा।

दो मुख्य किरदार और जबरदस्त ग्राफिक्स

फैंस के बीच कई तरह की बातें हो रही हैं। कहा जा रहा है कि GTA 6 में दो मुख्य किरदार होंगे, जिनकी कहानी मशहूर अपराधी जोड़ी बॉनी और क्लाइड से मिलती-जुलती हो सकती है। गेम में नए गाड़ियां, नए शहर और पहले से भी ज्यादा रियलिस्टिक ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं। WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर GTA 6 की आधिकारिक आर्टवर्क शेयर की। इसके बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद वह गेम में किसी किरदार के रूप में नजर आ सकते हैं या कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं।

GTA 6 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू

मलेशिया के एक गेमिंग रिटेलर ने GTA 6 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि रॉकस्टार ने अभी तक इसकी सही रिलीज डेट नहीं बताई है। इससे लगता है कि गेमिंग इंडस्ट्री के लोग 2025 में गेम के आने को लेकर पूरी तरह भरोसे में हैं। फैंस इस गेम को लेकर बहुत उत्साहित हैं, लेकिन डेवलपर्स भी इसे लेकर काफी सतर्क हैं। अब सबकी नजरें GTA 6 के दूसरे ट्रेलर पर हैं, जो जल्द ही आ सकता है और गेम की एक झलक दिखा सकता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 06, 2025 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें