---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब आप भी अपने फोन पर काम ले पाएंगे Google का AI Chatbot Bard!

Google बहुत जल्दी अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए AI Chatbot Bard लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी निकट भविष्य में अपनी सभी डिवाइसेज पर एक विशेष होमस्क्रीन विजेट का ऑप्शन देगी। इस विजेट के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए कंपनी के एआई चैटबॉट बार्ड को यूज ले सकेंगे। […]

Author Published By : Sunil Sharma Updated: May 5, 2023 18:19
Ola Company Artificial Intelligence Chatbot Krutrim
ओला कंपनी का चैटबॉट कृत्रिम ऑनलाइन एक्टिव हो गया है।

Google बहुत जल्दी अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए AI Chatbot Bard लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी निकट भविष्य में अपनी सभी डिवाइसेज पर एक विशेष होमस्क्रीन विजेट का ऑप्शन देगी। इस विजेट के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए कंपनी के एआई चैटबॉट बार्ड को यूज ले सकेंगे। हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बार्ड को गूगल सर्च ऐप में इंटीग्रेट किया जाएगा या स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अब सीधे WhatsApp से Facebook पर भी कर सकेंगे स्टोरी शेयर, यूजर्स को जल्द मिलेगा नया फीचर

---विज्ञापन---

क्या है Home Screen Widget

स्मार्टफोन या टैब की होम स्क्रीन पर दिखने वाला होम स्क्रीन विजेट एक छोटा ऐप या फीचर है। इसके जरिए यूजर्स गूगल सर्च सहित कई सुविधाओं का लाभ ले सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होम स्क्रीन विजेट के रूप में बार्ड को शामिल करने के साथ, पिक्सल फोन उपयोगकर्ता सीधे अपने फोन की होम स्क्रीन से स्टोरीज और क्रिएटिव लेखन के अन्य रूपों को बनाने में सक्षम हो सकते हैं, या बातचीत के लिए संकेत दे सकते हैं, सीधे संबंधित ऐप में खुल सकते हैं।

अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह सिस्टम किस तरह काम करेगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार यूजर्स संभवतया स्टाइल्स और फॉर्मेट्स की एक श्रृंखला में से अपनी सुविधानुसार ऑप्शन चुन सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिक्सल फोन पर होम स्क्रीन विजेट के रूप में बार्ड एआई के आने की कोई आधिकारिक रिलीज की तारीख नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि गूगल इसे आने वाले महीनों में पिक्सल उपयोगकर्ताओं के लिए रिलीज कर देगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: AC चलाते समय ध्यान रखें ये टिप्स तो बहुत कम आएगा इलेक्ट्रिसिटी बिल

पिक्सल सुपरफैन्स को मिला था AI Chatbot Bard आजमाने का मौका

इसी वर्ष मार्च में, गूगल ने कुछ पिक्सल सुपरफैन को बार्ड को आजमाने का मौका दिया था। द वर्ज की रिपोर्ट के अुनसार, टेक दिग्गज ने बार्ड तक पहुंचने के लिए ‘पिक्सल सुपरफैन के छोटे यादृच्छिक रूप से चयनित समूह’ की अनुमति दी। टेक दिग्गज ने यूजर्स को एक ईमेल में लिखा, “मीट बार्ड, गूगल का एक प्रारंभिक प्रयोग है जो आपको जेनेरेटिव एआई के साथ सहयोग करने देता है। हम आपको (हमारे पिक्सल सुपरफैन समुदाय के एक सदस्य) शुरूआती पहुंच की पेशकश करना चाहते हैं ताकि आप बार्ड के लॉन्च होते ही शुरू कर सकें और अपनी प्रतिक्रिया साझा कर सकें।” माना जा रहा है कि कंपनी इसे ChatBot से मुकाबले के लिए तैयार कर रही है।

First published on: May 05, 2023 06:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.