---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब बिना नेटवर्क या Wifi के भी कर सकेंगे WhatsApp कॉल, कैसे करेगा काम

गूगल ने अपने Google Pixel 10 स्मार्टफोन में नया धमाकेदार फीचर जोड़ा है। अब यूजर्स बिना नेटवर्क या Wi-Fi के भी WhatsApp कॉलिंग कर सकेंगे। यह सुविधा वॉयस और वीडियो दोनों कॉल्स के लिए उपलब्ध होगी। जानें कैसे काम करेगा ये फीचर।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 23, 2025 15:53
whatsapp calling without network
Credit- News 24 Graphics

अगर अब आपके पास नेटवर्क या Wi-Fi नहीं भी है, तब भी आप WhatsApp कॉल कर सकेंगे। गूगल ने हाल ही में अपना नया Pixel 10 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लेकिन लॉन्च के कुछ दिनों बाद कंपनी ने एक ऐसा फीचर अनाउंस किया है, जिसने सबको चौंका दिया। अब Pixel 10 यूजर्स को WhatsApp पर सैटेलाइट बेस्ड वॉयस और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट मिलने वाला है। इसका मतलब है कि बिना नेटवर्क के कॉल होगी।

कैसे काम करेगा फीचर 

गूगल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके इस नए फीचर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि 28 अगस्त से Pixel 10 सीरीज में यह सुविधा एक्टिव हो जाएगी। जब WhatsApp कॉल सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए आएगी, तो आपके फोन के स्टेटस बार में सैटेलाइट का सिंबल दिखाई देगा। इसके बाद आप बिल्कुल वैसे ही कॉल रिसीव कर पाएंगे, जैसे सामान्य नेटवर्क या Wi-Fi पर करते हैं।

---विज्ञापन---

ये होंगी शर्तें

हालांकि, यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त नहीं होगी। गूगल ने साफ किया है कि शुरुआत में यह फीचर केवल चुनिंदा कैरियर्स पर ही उपलब्ध होगा और इसके लिए यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ सकता है। यानी यह पूरी तरह से यूनिवर्सल सर्विस नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जाएगी।

---विज्ञापन---

इस फीचर वाला पहला फोन Pixel 10

इस खास फीचर के साथ, Pixel 10 सीरीज दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन बन गया है, जो WhatsApp पर सैटेलाइट बेस्ड कॉलिंग को सपोर्ट करता है। अभी सिर्फ वॉयस और वीडियो कॉल का ही विकल्प दिया गया है। WhatsApp के जरिए सैटेलाइट पर टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा कब मिलेगी, इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है।

लोकेशन शेयरिंग भी होगी आसान

सिर्फ कॉलिंग ही नहीं, Pixel 10 यूजर्स इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बिना नेटवर्क के भी अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगे। यह सुविधा खासकर उन जगहों पर बेहद काम आएगी, जहां मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से गायब हो जाता है। यह सब गूगल और गैर-स्थलीय नेटवर्क प्रोवाइडर Skylo की साझेदारी से पॉसिबल हो पाया है।

ये भी पढ़ें- जल्द मार्केट में आ रहे क्रिस्टल लगे फोन और ईयरबड्स, क्या होगी कीमत?

First published on: Aug 23, 2025 03:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.