---विज्ञापन---

अरे दादा! Google ने कर दिया खेल…AI में लाया तगड़ा अपडेट; देखता रह गया Microsoft और OpenAI

Google Gemini 2.0 Flash: गूगल ने अपने AI मॉडल का एडवांस वर्जन पेश किया है जो काफी पावरफुल है। कंपनी ने इसे Gemini 2.0 Flash नाम दिया है। चलिए इसकी खासियतें जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 12, 2024 11:47
Share :
Google Gemini 2.0 Flash

Google Gemini 2.0 Flash: टेक दिग्गज कंपनियां इन दिनों AI की रेस में दौड़ रही हैं। गूगल से लेकर एप्पल और Microsoft तक कई बड़ी कंपनियां अपने चैटबॉट पेश कर चुकी हैं। हाल ही में नए अपडेट के साथ एप्पल ने तो आईफोन के अस्सिस्टेंट के अंदर ही ChatGPT को ही जोड़ दिया है जो आईफोन यूजर एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है। इसी बीच गूगल ने AI के क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगाई है। जी हां, कंपनी ने अपने AI चैटबॉट का Gemini 2.0 Flash पेश कर दिया है।

यह एडवांस्ड AI मॉडल, Microsoft और OpenAI को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। Gemini 2.0 Flash न सिर्फ टेक्स्ट, बल्कि फोटो और ऑडियो भी तैयार कर सकता है। इतना ही नहीं ये थर्ड पार्टी ऐप्स और सर्विस के साथ भी आसानी से कनेक्ट हो सकता है। चलिए गूगल के इस नए Gemini 2.0 Flash की खासियतें जानते हैं…

---विज्ञापन---

Gemini 2.0 Flash की खासियतें

  • अल्ट्रा-फास्ट स्पीड: ये एडवांस्ड AI मॉडल अपने पिछले वर्जन की तुलना में दोगुनी स्पीड से काम कर सकता है और बेंचमार्क में बेहतर परफॉर्म करता है।
  • ये काम करेगा आसान: गूगल का नया Gemini 2.0 Flash टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो के साथ काम करने की क्षमता के साथ, यह AI मॉडल कई तरह के कार्यों को आसानी से कर सकता है।
  • कोडिंग में जबरदस्त: Gemini 2.0 Flash कोडिंग में भी काफी जबरदस्त है और यह तेजी से कोड लिख सकता है।
  • Google सर्च के साथ इंटीग्रेशन: यह एडवांस AI मॉडल Google सर्च का इस्तेमाल कर सकता है, जिससे यह जानकारी खोजने और प्रश्नों के उत्तर देने में और भी बेहतर तरिके से काम कर सकता है।

ये भी पढ़ें : iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

Google के CEO ने कही ये बात

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा कि हम जेमिनी 2.0 फ्लैश के साथ अपने जेमिनी 2.0 Era की शुरुआत कर रहे हैं, जो 2X स्पीड पर नए बेंचमार्क पर 1.5 प्रो से बेहतर परफॉर्म करता है। पिचाई ने यह भी कहा कि मैं कोडिंग पर तेजी से प्रगति को देखकर उत्साहित हूं, और आगे भी इसमें और प्रगति होगी। डेवलपर्स आज ही AI स्टूडियो और वर्टेक्स AI में एक एक्सपेरिमेंटल वर्जन यूज कर सकते हैं। यह आज ही वेब पर @GeminiApp में आजमाने के लिए उपलब्ध है और मोबाइल पर जल्द ही उपलब्ध होगा।”

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 12, 2024 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें