Voice reader in Google Docs: अगर आप लंबे डॉक्यूमेंट पढ़ते-पढ़ते थक जाते हैं या लिखते समय छोटी-छोटी गलतियां पकड़ना मुश्किल हो जाता है, तो Google का यह नया फीचर आपके बहुत काम आने वाला है. अगस्त 2025 में Google ने Docs के लिए Gemini AI आधारित टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब आपका डॉक्यूमेंट आपको सुनाया जा सकता है. यह फीचर खासतौर पर विजुअली चैलेंज्ड यूजर्स, सुनकर सीखने वालों और प्रोफेशनल एडिटिंग करने वालों के लिए तैयार किया गया है.
Gemini AI Voice Reader क्या है
Gemini AI Voice Reader Google Docs में दिया गया एक नया इन-बिल्ट फीचर है, जो आपके लिखे हुए टेक्स्ट को नेचुरल आवाज में पढ़कर सुनाता है. इसके लिए किसी अलग ऐप या एक्सटेंशन की जरूरत नहीं होती. यह सीधे Google Docs के अंदर काम करता है और एक क्लिक में पूरा डॉक्यूमेंट ऑडियो में बदल देता है.
फीचर इस्तेमाल करने के लिए क्या जरूरी है
इस AI वॉयस रीडर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Google Docs का लेटेस्ट वर्जन अपडेट होना चाहिए. इसके साथ ही आपके Google Workspace में Gemini AI इंटीग्रेशन एक्टिव होना जरूरी है. इसके बाद किसी भी डॉक्यूमेंट को खोलकर Tools मेन्यू में जाएं, Audio Playback पर क्लिक करें और अपनी पसंद की आवाज चुन लें.
कैसे काम करता है यह फीचर
Gemini AI Voice Reader को Google Docs के Tools मेन्यू से आसानी से एक्टिव किया जा सकता है. जैसे ही आप प्ले बटन दबाते हैं, AI आपके डॉक्यूमेंट को पढ़ना शुरू कर देता है. इसमें सात अलग-अलग नेचुरल साउंडिंग आवाजें मिलती हैं, जैसे Narrator या Coach. यूजर अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ने की स्पीड भी कम या ज्यादा कर सकता है.
शेयर किए गए डॉक्यूमेंट में भी मिलेगा फायदा
इस फीचर की खास बात यह है कि आप अपने शेयर किए गए डॉक्यूमेंट में भी ऑडियो बटन जोड़ सकते हैं. इससे जो लोग डॉक्यूमेंट पढ़ने में दिक्कत महसूस करते हैं, वे उसे सुनकर आसानी से समझ सकते हैं. टीम वर्क और कोलैबोरेशन के लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
एडिटिंग के दौरान क्यों है यह फायदेमंद
जब आप अपने लिखे हुए कंटेंट को सुनते हैं, तो टाइपो, गलत शब्दों का इस्तेमाल या वाक्यों का अजीब फ्लो जल्दी पकड़ में आ जाता है. खासकर कंटेंट राइटर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए यह फीचर एक स्मार्ट एडिटिंग टूल की तरह काम करता है.
एक्सेसिबिलिटी और मल्टीटास्किंग में मदद
यह वॉयस रीडर विजुअली चैलेंज्ड यूजर्स के लिए Google Docs को और ज्यादा आसान बनाता है. इसके अलावा जो लोग सुनकर ज्यादा बेहतर समझते हैं, उनके लिए भी यह काफी फायदेमंद है. स्टूडेंट्स या प्रोफेशनल्स अब यात्रा करते हुए या दूसरे काम करते समय भी अपने डॉक्यूमेंट को सुनकर रिव्यू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आ रहा ये बड़ा अपडेट, जानें क्या मिलेगा नया









