---विज्ञापन---

Geyser Most Common Mistakes: गीजर भी बन सकता है जानलेवा! भूलकर न करें ये गलतियां

Geyser Most Common Mistakes: क्या आप भी गीजर का इस तरह से यूज करते हैं तो अभी सावधान हो जाएं। आपकी एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 8, 2023 10:28
Share :
Geyser Most Common Mistakes

Geyser Most Common Mistakes: ठंड का मौसम शुरू हो गया है और आज लगभग हर घर में गीजर का यूज किया जाने लगा है। घरों में बर्तन धोने से लेकर नहाने तक गीजर का यूज किया जा रहा है, लेकिन हम में से बहुत से लोग आज भी गीजर का यूज करते समय बहुत सी गलतियां करते हैं, जिन पर ध्यान न देने के कारण किसी दिन बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, यहां तक कि एक छोटी सी गलती जानलेवा भी साबित हो सकती है। जी हां, गीजर से आग लगने और बिजली के झटके लगने का भी खतरा बना रहता है। इसी कड़ी में आज हम आपको गीजर का यूज करते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

खुद न बने एक्सपर्ट

अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ लोगों के अंदर हर काम को खुद ही निपटाने का कीड़ा होता है। बाजार से नया गीजर तो खरीद लेते हैं लेकिन कुछ पैसा बचाने के चक्कर में खुद ही इसे इनस्टॉल करने बैठ जाते हैं, लेकिन ऐसा करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। ये काफी जोखिम भरा कार्य है। इसलिए कभी भी एक्सपर्ट न बनें, जो जिसका काम है उसे करने दें।

---विज्ञापन---

इस वीडियो से भी जानें 10 Common Geyser Problems And Solutions

---विज्ञापन---

ऑन करके छोड़ देना

कुछ लोग तो इतने महान है कि गीजर का यूज करने के बाद ये ही भूल जाते हैं कि इसे बंद भी करना है। लगातार चलता हुआ गीजर न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ा रहा है बल्कि किसी दिन ओवर हीट होकर ब्लास्ट भी हो सकता है। इसलिए जब भी आपका काम पूरा हो जाए तो गीजर को बंद कर देना चाहिए। ऐसा न करने से आपको किसी दिन भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

News 24 Whtasapp Channel

गैस वाला गीजर

आजकल बहुत से लोग बिलजी का बिल बचाने के लिए इलेक्ट्रिक गीजर की जगह गैस वाला गीजर यूज करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गीजर में ब्यूटेन और प्रोपेन नाम की गैस का यूज किया जाता है, जो कार्बन डायऑक्साइड पैदा करती है।

इस वीडियो से जानें Instant Geyser vs Storage Geyser

बच्चों की पहुंच से दूर

इस बात का ध्यान रहे कि बाथरुम में गीजर इनस्टॉल करते वक्त गीजर का बटन बच्चों के पहुंच से दूर हो। ताकि वे उसे आसानी से ऑन न कर सकें। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कई बार बच्चे गीजर को ऑन कर देते हैं और कई बार तो ऐसा करते वक्त उन्हें झटका भी लग जाता है। इसलिए गीजर का सॉकिट हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर फिट करवाएं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 08, 2023 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें