---विज्ञापन---

Geyser Blast Reason: गीजर फटने से गई नई बहू की जान, इस्तेमाल करते समय रखें इन 3 बातों का ध्यान

Geyser Blast Reason: बरेली में गीजर फटने से नई बहू की जान चली गई है। आइए जानते हैं कि गीजर को चलाते समय किन 3 बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 28, 2024 13:25
Share :
Geyser Blast Reason Uttar Pradesh Bareilly newly married woman dies
गीजर ब्लास्ट कारण

Geyser Blast Reason: कहते हैं जिंदगी का कुछ पता नहीं होता है। कब किसके साथ क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। एक दिल दहलाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आई है। करीब 5 दिनों पहले सात फेरों के साथ रिश्ते में बंधी नई नवेली बहू 27 नवंबर, बुधवार को नहाने के लिए बाथरूम में गई लेकिन उसे या उसके परिवार के लोगों क्या पता था कि नहाकर बाहर वो नहीं बल्कि उसकी लाश निकलेगी। दरअसल, गीजर फटने से नई बहू की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन गीजर के फटने से नवविवाहिता की जान चली गई।

बाहर निकालने के लिए तोड़ा बाथरूम

मृतक का नाम दामिनी और पति का नाम दीपक यादव बताया जा रहा है। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी गांव निवासी दीपक और बुलंदशहर की निवासी दामिनी की शादी 22 नवंबर को हुई थी। पति दीपक के अनुसार दामिनी रोज की तरह नहाने के लिए बाथरूम गई थी लेकिन ज्यादा देर होने पर जब वो बाथरूम से नहीं निकली और न ही आवाज देने पर कोई जवाब दिया तो बाथरूम के गेट को तोड़ना पड़ा।

---विज्ञापन---

इसके बाद परिजनों ने देखा कि दामिनी फर्श पर बेहोश है और गीजर ब्लास्ट हो रखा। ऐसे में तुरंत दामिनी को हॉस्पिटल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, शव पुलिस के कब्जे में है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आइए जानते हैं कि गीजर का इस्तेमाल करते समय किन 3 बातों का खास ध्यान रखना चाहिए?

गीजर यूज करते समय रखें इन 3 बातों का ध्यान

1. नहाने के दौरान गीजर का बटन ऑफ रखें- आजकल ज्यादातर सभी लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं और वो उनके बाथरूम में होता है। हालांकि, अगर जगह कम हो और गीजर के स्विच बोर्ड पर पानी गिरने का डर रहे तो आपको खास ध्यान रखना चाहिए कि नहाने से पहले गीजर का बटन ऑफ कर दें। स्विच ऑफ के बाद ही नहाने जानें वरना स्विच बॉर्ड पर पानी चाने से इलेक्ट्रिक सर्किट से ब्लास्ट भी हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Geyser vs Water Geyser: गीजर और वाटर गीजर, कौन बचता है ज्यादा बिजली

2. गीजर से आने वाली आवाज को न करें नजरअंदाज- गीजर का इस्तेमाल करते समय ये जरूर ध्यान रखें कि उसमें से कोई आवाज ऐसी न आ रही हो जो अलग सी लग रही हो। अलग तरह की आवाज गीजर के खराब या उसमें कोई खराबी का संकेत भी हो सकता है। ये भी गीजर के फटने की वजह बन सकता है। इसलिए जब भी गीजर में कोई खराबी जैसा महसूस हो या आवाज में गड़बड़ी लगे तो तुरंत इसकी जांच इलेक्ट्रीशियन से करा लें।

3. लंबे समय तक न रखें ऑन- आमतौर पर लोग गीजर को इस्तेमाल करते समय ये गलती ज्यादा करते हैं। गीजर को पूरे दिन चालू रखते हैं या फिर गीजर को बंद करना ही भूल जाते हैं जो कि सही नहीं होता है। गीजर का लंबे समय तक चालू रहना गीजर में खराबी कर सकता है। यहां तक कि अधिक हीटिंग होने से गीजर ब्लास्ट भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें- फट सकता है पानी गर्म करने वाला गीजर! चलाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Nov 28, 2024 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें