---विज्ञापन---

Fridge की लाइफ डबल कर देता है ये छिपा हुआ बटन, फायदे जानकर आप भी कहेंगे ‘भाई पहले बता देते’

Fridge Defrost Button Benefits: क्या बारिश के मौसम में बर्फ से जम गया है आपका Fridge? तो अभी ये छिपा हुआ बटन दबा दें इससे फ्रिज की लाइफ डबल हो जाएगी। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 19, 2024 11:04
Share :
Fridge Defrost Button Benefits

Fridge Defrost Button Benefits: आजकल फ्रिज हर घर की जरूरत बन चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके फ्रिज में एक ऐसा बटन है जो न सिर्फ बिजली बचाता है बल्कि आपके फ्रिज की उम्र भी बढ़ा सकता है। इतना ही नहीं बारिश या ठंड के मौसम में जब फ्रिज में ज्यादा बर्फ जम जाती है तो ऐसी कंडीशन में भी ये बटन आपकी काफी मदद कर सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फ्रिज के डिफ्रॉस्ट बटन की। आज भी बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते।

क्या है ये डिफ्रॉस्ट बटन?

जब हम फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ समय बाद फ्रीजर में बर्फ जम जाती है। यह बर्फ फ्रीजर की दीवारों पर चिपक जाती है। नतीजतन, फ्रिज को ठंडा रखने के लिए उसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है लेकिन डिफ्रॉस्ट बटन इसी बर्फ को पिघलाने का काम करता है।

---विज्ञापन---

डिफ्रॉस्ट बटन के फायदे

  • बिजली की बचत: डिफ्रॉस्ट करने से फ्रीजर को ठंडा रखने में कम बिजली लगती है, जिससे बिजली बिल में कमी आती है।
  • बढ़ जाती है फ्रिज की लाइफ: बर्फ की मोटी परत फ्रीजर के कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव डालती है। डिफ्रॉस्ट करने से कंप्रेसर पर कम दबाव पड़ता है, जिससे इसकी लाइफ बढ़ जाती है।
  • अच्छा स्पेस: बर्फ की परत हटाने से फ्रीजर में ज्यादा जगह बन जाती है।
  • साफ-सफाई: डिफ्रॉस्ट करते समय आप फ्रीजर को अंदर से साफ भी कर सकते हैं, जिससे फ्रीजर साफ-सुथरा रहेगा।

Fridge Defrost Button Benefits

ये भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival सेल में इन 5 तरीकों से मिलेगा बंपर डिस्काउंट

---विज्ञापन---

कैसे करें डिफ्रॉस्ट?

जैसे ही आप फ्रिज को ओपन करेंगे तो जहां टेम्परेचर एडजस्ट करने के लिए रेगुलेटर लगा होता है उसी के ठीक ऊपर आपको ये डिफ्रॉस्ट बटन दिखाई देगा। बस आपको इसे एक बार प्रेस कर देना है। इस दौरान फ्रीजर से सारा सामान निकाल लें और बर्फ को पिघलने दें। बर्फ पिघलने के बाद फ्रीजर को अच्छी तरह से साफ कर लें।

कितनी बार करें डिफ्रॉस्ट?

अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल चल रहा होगा कि आखिर कितनी बार हमें अपने फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करना चाहिए। आमतौर पर, हर 3-6 महीने में एक बार डिफ्रॉस्ट करना जरूरी है। इससे फ्रिज की लाइफ बढ़ जाती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 19, 2024 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें