---विज्ञापन---

Flipkart पर Smart TV 9 हजार से सस्ता, आधी कीमत पर लूट लो ये बेस्ट डील्स

32 Inch Smart TV Discount: अगर आप भी 32 इंच स्क्रीन साइज में एक बेहतरीन टीवी ढूंढ रहे हैं तो ये 3 ऑप्शन चेक कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक टीवी पर तो 57% तक की छूट दे रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 5, 2025 17:43
Share :
Best Smart TV Deals Under 9K

Best Smart TV Deals Under 9K: क्या आप भी काफी टाइम से नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो Flipkart आपके लिए कमाल का ऑफर लाया है। दरअसल, ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 32 इंच स्क्रीन साइज वाले शानदार टीवी 9 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं। हमने आपके लिए 3 बेस्ट डील्स शॉर्ट लिस्ट की हैं। इनमें से एक टीवी पर तो कंपनी 57% तक की छूट दे रही है। चलिए इन बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Infinix 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition        

Infinix 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition

---विज्ञापन---

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इंफिनिक्स का ये टीवी अभी आधे दाम में मिल रहा है। कंपनी ने इस टीवी को 16,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 8,499 रुपये में अपना बना सकते हैं। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए इस टीवी पर कंपनी 1200 रुपये की छूट दे रही है जो प्राइस को और कम कर देता है। जबकि Federal Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप टीवी पर 1500 रुपये की छूट ले सकते हैं। इस टीवी को आप 527 महीना की आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं।

KODAK Special Edition 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV  

KODAK Special Edition 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition with 30W Sound Output & Bezel-Less Design

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट कोडक के टीवी पर भी जबरदस्त छूट दे रहा है, जहां से आप इस टीवी को अभी 44% तक डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं। IDFC FIRST Bank Credit EMI और HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए आप टीवी पर 1200 रुपये की छूट ले सकते हैं। जबकि फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ टीवी पर 1500 रुपये की छूट मिल रही है जो इसे एक बेस्ट डील बना देता है।

TCL L4B 79.97 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV 2024  

TCL L4B 79.97 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV 2024 Edition with Metallic Bezel Less and Chromecast built-in

लिस्ट के आखिरी टीवी पर तो कंपनी सबसे ज्यादा छूट दे रही है। टीसीएल के टीवी पर 57% तक की छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 8,990 रुपये हो गई है। कंपनी ने इस टीवी को 20,990 रुपये में लॉन्च किया था। इस टीवी को आप 557 महीना की आसान EMI पर भी अपना बना सकते हैं। यही नहीं HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए इस टीवी पर कंपनी 1200 रुपये की छूट दे रही है।

ये भी पढ़ें : फोन के लिए कमाल का गैजेट…न तारों का जंजाल, न चार्जर की जरूरत, पॉवरबैंक का भी खेल खत्म

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 05, 2025 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें