---विज्ञापन---

Flipkart दिवाली के बाद आधी कीमत पर दे रहा है 65 इंच 4K Smart TV, देखें 3 सबसे तगड़ी डील्स

Flipkart Sale Discount offer on 65 inch 4k Smart TV Under 50000: अगर अपने दिवाली सेल को मिस कर दिया है तो फ्लिपकार्ट आपके लिए एक और सुनहरा मौका लाया है जहां से आप अभी 65 इंच स्मार्ट 4K टीवी आधी कीमत पर खरीद सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 2, 2024 12:06
Share :
Flipkart Sale Discount offer on 65 inch 4k Smart TV Under 50000

Flipkart Sale Discount offer on 65 inch 4k Smart TV Under 50000: क्या आपने फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल को मिस कर दिया है तो चिंता न करें। दिवाली खत्म होने के बाद भी Flipkart पर धमाकेदार डील्स जारी हैं। जी हां, अगर आप एक बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो यह समय एक शानदार मौका हो सकता है। Flipkart पर 65 इंच के स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप अपने बजट में शानदार क्वालिटी के साथ एक बड़ा टीवी घर ला सकते हैं। यहां हम आपके लिए 65 इंच स्मार्ट टीवी की 3 बेहतरीन डील्स लेकर आए हैं, जो आधी कीमत पर उपलब्ध हैं। चलिए इनके बारे में जानें…

Thomson 164 cm (65 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV 

Thomson 164 cm (65 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV With Dolby Vision & Dolby Atmos

---विज्ञापन---

थॉमसन का यह टीवी फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल के बाद 49% तक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 42,999 रुपये हो गई है जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 84,999 रुपये है। इतना ही नहीं आप टीवी पर SBI Credit Card और Credit EMI के जरिए 1250 रुपये तक बचा सकते हैं जिससे इसकी कीमत काफी कम हो जाती है।

iFFALCON by TCL U64 164 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

iFFALCON by TCL U64 164 cm (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV with 24W Dolby Audio, HDR10

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट पर यह टीवी भी अभी बिना किसी ऑफर के आधी कीमत पर मिल रहा है। कंपनी ने इसे 1,20,990 रुपये के प्राइस पर लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 44,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। वहीं, HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए 1500 रुपये तक बचा सकते हैं जिससे इसकी कीमत और कम हो जाती है। साथ ही टीवी पर आप एक्सचेंज ऑफर का मजा भी ले सकते हैं।

MOTOROLA EnvisionX 165 cm (65 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV 

MOTOROLA EnvisionX 165 cm (65 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV with Dolby Vision and Dolby Atmos

लिस्ट के इस टीवी पर तो महा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। मोटोरोला के इस टीवी पर तो कंपनी 70% तक का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। यानी इस टीवी को तो आप आधे से भी कम कीमत में अपना बना सकते हैं। बिना किसी ऑफर के इस टीवी की कीमत 40,999 रुपये है जबकि इसे 1,40,580 रुपये में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale: दिवाली गई पर डील्स नहीं…ये 5 फोन लूट लो अभी भी सस्ते में

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 02, 2024 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें