---विज्ञापन---

90 हजार वाला iPhone 16 Plus इस तरह मिल रहा सिर्फ 42,148 में, चेक करें ये बेस्ट डील

iPhone 16 Plus Discount Offer: नया आईफोन खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट कमाल का ऑफर लाया है। ऑफर्स के साथ लगभग 90 हजार वाला iPhone 16 Plus सिर्फ 42,148 में मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 6, 2025 17:44
Share :

iPhone 16 Plus Discount Offer: एप्पल का लेटेस्ट iPhone 16 Plus इस समय भारत में बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिससे इस डिवाइस को आप 50,000 रुपये से कम में अपना बना सकते हैं। कंपनी ने डिवाइस को पिछले साल 9 सितंबर, 2024 को ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट में लॉन्च किया था। यह प्रीमियम स्मार्टफोन अब Flipkart पर शानदार डील पर उपलब्ध है। भारत में iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 128GB वैरिएंट के लिए 89,990 रुपये, 256GB मॉडल के लिए 99,900 रुपये और 512GB के लिए 1,19,900 रुपये है। हालांकि, iPhone 16 Plus का 128GB मॉडल अब Flipkart पर ऑफर्स के साथ सिर्फ 42,148 रुपये में मिल रहा है।

Apple iPhone 16 Plus पर एक्सचेंज और फ्लैट डिस्काउंट

एप्पल के लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल में से एक iPhone 16 Plus फ्लिपकार्ट पर 89,900 रुपये में लिस्ट किया गया था। हालांकि, ग्राहक लिस्टेड कीमत पर अभी 7% की सीधी छूट ले सकते हैं, जिससे कीमत 82,900 रुपये हो जाती है। यह उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑफर है जो थोड़े कम रेट पर लेटेस्ट iPhone में अपग्रेड करना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

Apple iPhone 16 Plus

इसके अलावा, Flipkart उन ग्राहकों के लिए एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है जिनके पास iPhone 15 Plus जैसे पुराने iPhone मॉडल हैं, जो अच्छी कंडीशन में हैं। इस एक्सचेंज का ऑप्शन चुनकर आप 41,050 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। जिसके बाद फोन की कीमत 42,148 रुपये रह जाती है।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Plus

iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। डिवाइस में सबसे खास एक कैमरा कंट्रोल बटन है, जो विज़ुअल इंटेलिजेंस को फटाफट एक्सेस करने की सुविधा देता है, जिससे यूजर्स ऑब्जेक्ट्स और किसी जगह को आसानी से पहचान सकते हैं। यह फोटो लेने या वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए फास्ट कैमरा एक्सेस भी देता है। आने वाला अपडेट इन विज़ुअल इंटेलिजेंस फीचर्स को और बढ़ाएगा।

कैमरा भी जबरदस्त

iPhone 16 Plus में 48MP का फ़्यूजन कैमरा है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए ƒ/1.9 अपर्चर वाला 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी शामिल है। डिवाइस स्पाटिअल फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है, और ऑडियो मिक्स जैसे नए ऑडियो एडिटिंग टूल्स ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें : Samsung S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हुए ये 3 फोन, Flipkart Sale में खरीदने का आखिरी मौका!

एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट

फोन में पावरफुल A18 बायोनिक चिप मिल रहा है, iPhone 16 Plus एप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है। इसका 16-कोर न्यूरल इंजन बड़े जनरेटिव मॉडल चलाने के लिए बेस्ट है, जो A16 चिप की तुलना में मशीन लर्निंग के काम दोगुना तेजी से करता है। 6-कोर CPU अपने पिछले प्रोसेसर की तुलना में 30% फास्ट है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 06, 2025 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें