---विज्ञापन---

Flipkart सेल में Apple, सैमसंग और Vivo के फोन पर छप्परफाड़ डिस्काउंट! देखें बेस्ट Smartphone Deals

Flipkart Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में Apple, सैमसंग और Vivo के फोन्स पर छप्परफाड़ डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। चलिए कुछ बेस्ट Smartphone Deals पर एक नजर डालें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 26, 2024 09:21
Share :

Flipkart Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट पर अभी ब्लैक फ्राइडे सेल 2024 लाइव है। सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी समेत कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट की इस सेल की हीरो डील इस बार iPhone 15 पर देखने को मिल रही है, जिसकी कीमत अब 57,999 रुपये से शुरू होती है।

इसी तरह, iPhone 15 Plus 65,499 रुपये में उपलब्ध होगा। सेल के दौरान, ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके एक्स्ट्रा 10 परसेंट की छूट ले सकते हैं, साथ ही नो-कॉस्ट EMI प्लान और एक्सचेंज डील भी ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

Apple इंटेलिजेंस ‘गायब’

iPhone 15 और iPhone 15 Plus, एक साल से ज्यादा पुराने होने के बावजूद अभी भी दमदार स्मार्टफोन हैं जो बिना किसी समस्या के डेली यूज के काम, सोशल मीडिया और गेमिंग को संभाल सकते हैं। लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज की तुलना में iPhone 15 में जो एक फीचर गायब है, वह Apple इंटेलिजेंस है; इसके अलावा, दोनों के बीच कोई बड़ा अंतर नहीं है।

Flipkart Black Friday Sale

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Apple iPhone 16 की धड़ाम गिरी कीमत, Flipkart-Amazon नहीं यहां मिल रहा है सिर्फ 67900 रुपये में

Android फ्लैगशिप डिवाइस पर डील

इसके अलावा, iPhone 15 Pro भी 1,03,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है और नॉन-प्रो मॉडल के विपरीत, यह डिवाइस Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है। यह AAA गेम्स के साथ भी कम्पेटिबल है और इसमें iPhone 16 सीरीज की तरह ही एक एक्शन बटन भी शामिल है। अगर आप Android फ्लैगशिप खरीदने की सोच रहे हैं, तो Flipkart पर Galaxy S23 FE जैसे डिवाइस पर भी कुछ डील्स लाइव हैं, जो सेल के दौरान 29,999 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह, Galaxy S24 Plus 64,999 रुपये में उपलब्ध है।

सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन

बजट स्मार्टफोन की तलाश करने वाले लोगों के लिए, Flipkart पर आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं, जहां नथिंग फोन (2a) जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन 21,999 रुपये में उपलब्ध है और vivo T3 5G लाइट 9,499 रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध है, जो इसे बाजार में सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन में से एक बनाता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 26, 2024 09:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें